हमास की गुलामी से मुक्त होंगे इजरायल के 6 बंधक, 22 फरवरी को मुकर्रर हुई आजादी की तारीख

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच 19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से हमास ने 16 इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा किया है. वहीं इजरायल ने 766 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ इजरायल और फिलिस्तीन के चल रही जंग ने बीते कुछ सालों में मानवता को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. इन दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग में बर्बादी की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसे देखकर पूरी दुनिया सिहर उठी. हालांकि जनवरी 2025 में दोनों देशों में युद्ध विराम की घोषणा के बाद अब स्थितियां कंट्रोल में आ रही है. अब दोनों देश गाजा युद्ध विराम समझौते पर चलते हुए एक-दूसरे देश के बंधकों को रिहा कर रहे हैं. 

22 फरवरी को इजरायल के 6 बंधकों को रिहा करेगा हमास 

इसी कड़ी में अब यह जानकारी सामने आई है कि 22 फरवरी को इजरायल के छह बंधकों को हमास रिहा करेगा. इससे पहले 15 फरवरी को हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया था. अब 22 फरवरी को इजरायल के छह बंधकों को हमास की गुलामी से मुक्ति मिलेगी. 

2023 से हमास की गुलामी में रहे तीन बंधक 15 फरवरी को हुए थे रिहा

मालूम हो कि इससे पहले 15 फरवरी को फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल के तीन बंधक अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29 वर्षीय रूसी-इजरायली), यायर हॉर्न (46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली), सगुई डेकेल-चेन (36 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली) को मुक्त किया था. इन तीनों को गाजा के करीब स्थित किबुत्ज नीर ओज से 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने पकड़ा था.

मालूम हो कि 19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से हमास ने 16 इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा किया है. वहीं इजरायल ने 766 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. हमास ने तीनों को रेड क्रॉस को सौंप दिया जो उन्हें लेकर इजरायल की ओर रवाना हो गए.

इससे पहले हमास ने गुरुवार को कहा कि वह समझौते को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें निर्दिष्ट समयसीमा के अनुसार कैदियों की अदला-बदली भी शामिल है.

बीते दिनों हमास ने ऐलान किया कि वह शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करेगा, जिसके बाद से नाजुक संघर्ष विराम पर सवाल उठने लगे. फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल पर गाजा पट्टी तक मदद पहुंचाने से रोकने का आरोप लगाया, जिसे इजरायल ने नकार दिया.

हमास की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तब चेतावनी दी थी कि अगर हमास शनिवार तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने में नाकाम रहा तो तबाही मच जाएगी. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक बंधकों को मुक्त नहीं करता है तो इजरायल गाजा में 'तीव्र लड़ाई' फिर से शुरू कर देगा.

Advertisement

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 251 बंधकों को पकड़ लिया और लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया. गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में कम से कम 48,239 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 

यह भी पढ़ें - हमास 3 इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, बदले में 369 फिलिस्तीनी कैदियों की भी होगी रिहाई

(IANS  इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Congress MP Sudha Ramakrishnan News: रॉन्ग साइड... सांसद आर सुधा ने बताई कैसे हुई झपटमारी