भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक (Grok) को लेकर जारी विवाद पर इसके मालिक एलन मस्क का पहला रिएक्शन आ गया है. ऐसा लगता है मानो भारत में ग्रोक (Grok) ओवरटाइम कर रहा है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के इस AI चैटबॉट से भारत के लोग इसके ऐप और एक्स (पहले ट्विटर) पर एक से बढ़कर एक सवाल पूछ रहे हैं और यह जवाब दिए जा रहा है. जवाब भी ऐसा कि भारत में इसपर बवाल मचा हुआ है. हिंदी में सवाल पूछो तो हिंदी में जवाब, इंग्लिश में पूछो तो इंग्लिश में. कई बार तो बिना किसी फिल्टर के ऐसे जवाब जिसे कई लोग सभ्य नहीं मानते.
एलन मस्क ने क्या कहा?
भारत में विवाद के बीच बीबीसी ने इसपर एक रिपोर्ट छापी है जिसका शिर्षक है "एलन मस्क का ग्रोक भारत में तूफान क्यों ला रहा है." (“Why Elon Musk's Grok is kicking up a storm in India.”)
Grok पर क्यों मचा है बवाल?
इस साल फरवरी में, एलन मस्क की कंपनी xAI ने घोषणा की कि उसका लेटेस्ट ग्रोक 3 AI चैटबॉट सबके लिए फ्री होगा. तब से यह अपने जवाबों के लिए खबरों में है. यह एक ऐप के साथ-साथ एक्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. भारत में लोग इससे एक से बढ़कर एक सवाल पूछ रहे हैं. कभी राजनीतिक रूप से विवादित सवाल तो कभी सामाजिक संरचना को. ग्रोक उन सवालों पर बिना किसी फिल्टर के जवाब दे रहा जो कई लोगों के लिए विवादित है.
लोगों को पता चल गया कि ग्रोक का नेचर बिना फिल्टर वाला है और इसके बाद से उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक, राजनीतिक सवालों की लहर भी शुरू कर दीं. जैसे ही ग्रोक को लेकर विवाद बढ़ा, इसके सनसनीखेज जवाबों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सरकारी सूत्रों ने एनडीटीवी को यह बताया है कि ग्रोक के जवाबों को लेकर सरकार की तरफ से एक्स को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है.