ऑस्ट्रेलिया (Australia) में प्रतिस्पर्धा पर निगरानी रखने वाली संस्था ने शुक्रवार को कहा कि एल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) की गूगल (Google) यूनिट को देश की संघीय अदालत ने करीब $42.7 मिलियन का जुर्माना देने का आदेश दिया है. रॉयटर्स के अनुसार, गूगल पर यह जुर्माना उपभोक्ताओं को उनके निजी लोकेशन डेटा (Location Data) पर गुमराह करने के लिए लगाया गया है. कोर्ट के अनुसार, गूगल ने कुछ उपभोक्ताओं की निजी लोकशन एंड्रॉइड मोबाइल सर्विसेज के ज़रिए जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 के बीच इकठ्ठा की और उपभोक्ताओं को इस बारे में गलत जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलिया के कंपटीशन एंड कंज्यूमर कमीशन ने कहा, "गूगल ने उपभोक्ताओं को यह यकीन दिलाया कि उनकी लोकेशन हिस्ट्री की सेटिंग उनके एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर उनकी लोकेशन जानने का केवल एकमात्र ज़रिया था जबकि वेब और एप्लीकेशन्स पर नजर रखने वाले एक फीचर के ज़रिए भी उपभोक्ताओं की निजी लोकेशन का डेटा इकठ्ठा किया जा रहा था."
इस निगरानी संस्था के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में गूगल के करीब 1.3 मिलियन अकाउंट यूजर्स इससे प्रभावित हुए और उन्होंने अक्टूबर 2019 में कंपनी की लोकल यूनिट के खिलाफ मुकदमा शुरू किया था.
नियामक के अनुसार, गूगल ने साल 2018 में अपने काम करने के तरीकों में सुधार कर लिया था. गूगल ने ईमेल पर एक स्टेटमेंट देकर बताया कि गूगल उसने इस मामले को सुलझा लिया है और साथ ही कहा कि उसने लोकेशन की जानकारी को आसान तरीके से प्रबंधित करने वाला और आसानी से समझा जाने वाला बना दिया है.