गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) का 80वां समारोह इसबार स्थानीय समयानुसार 10 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है. भारत में भारतीय समयानुसार इसे 11 जनवरी की सुबह से देखा जा सकेगा. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उन अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों, टीवी शोज को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि इसे आप कब और कहां देख सकते हैं?
इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 अमेरिका में 10 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित किया जाएगा. भारत में इसका 11 जनवरी सुबह साढ़े 6:30 बजे प्रीमियर होगा. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की भारत में लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर स्ट्रीमिंग की जाएगी. शो के लिए रेड कार्पेट इवेंट (जहां नॉमिनी और पूरी दुनिया के फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे) भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू हो जाएगा. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स विशेष रूप से मलेशिया और फिलीपींस में लायंसगेट प्ले पर भी प्रसारित किया जाएगा.
लायंसगेट के कार्यकारी उपाध्यक्ष अमित धानुका ने कहा कि भारत में लायंसगेट प्ले के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष के बाद प्लेटफॉर्म अपने अवॉर्ड इवेंट लाइन-अप में गोल्डन ग्लोब्स को शामिल करके बेहद उत्साहित है. ये प्लेटफॉर्म इसके पहले एमी अवॉर्ड्स और अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स की स्ट्रीमिंग कर चुका है.
इस इंडियन फिल्म को मिलेगा सम्मान
इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक भारतीय फिल्म ने भी जगह बनाई है. 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं. आरआरआर के सुपरहिट गाने नाटू-नाटू के लिए बेस्ट पिक्चर (नॉन इंग्लिश) और मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशनल मिला है.
इस रेस में हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, कन्नड़ फिल्म कांतारा और भारत की ऑस्कर में ऑफिशियल इंट्री छेल्लो शो भी थी, लेकिन नॉमिनेशन सिर्फ RRR को मिला है. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली चार अन्य फिल्म ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी), अर्जेंटिना 1985 (अर्जेंटिना), क्लोज (बेल्जियम) और डिसिजन टू लीव (साउथ कोरिया) शामिल हैं.
नॉमिनेशन पूल में पहली बार 41 लोग शामिल
इस साल के नॉमिनेशन पूल में पहली बार 41 लोग शामिल हुए हैं, जिनमें आरआरआर के संगीतकार एम एम कीरावनी, जूलिया गार्नर (ओजार्क), एडम स्कॉट (सेवरेंस), ऑब्रे प्लाजा (द व्हाइट लोटस), ऑस्टिन बटलर (एल्विस), बैरी केओघन (द बंशीज ऑफ द बंशीज) शामिल हैं. इसके अलावा सेलेना गोमेज़ (ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग), ज़ेंडया (यूफोरिया), और एम्मा डी'आर्सी (हाउस ऑफ़ द ड्रैगन) का नाम भी इस लिस्ट में है.
और कहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स?
भारतीय दर्शक इस समारोह को वेब, ऐप, आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड टीवी, फायर टीवी और अन्य पर प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन देख सकते हैं. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स को भारत में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और आप लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर शो का मजा ले सकते हैं. लायंसगेट प्ले पर गोल्डन ग्लोब शो लाइव देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत 149 रुपये/माह या 699 रुपये/सालाना है.
इसके अलावा आप लायंसगेट प्ले को वेब, एंड्रॉइड और आईओएस ऐप, आईफोन, आईपैड, ऐप्पल टीवी, एंड्रॉइड टीवी और फायर स्टिक डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं.
क्या है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड?
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. ये हॉलीवुड की फॉरेन प्रेस एसोसिशन द्वारा दिए जाते हैं. इस अवॉर्ड पर कई तरह के विवाद भी हुए हैं. पिछले साल रंग और लिंगभेद के आरोपों के बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने इसका बहिष्कार भी कर दिया था. अपने ब्रॉडकॉस्टर पार्टनर एनबीसी और कई दूसरे सेलेब्स से भी इसे बायकॉट झेलना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:-
Globes75: मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, Video Viral
स्टीवन स्पीलबर्ग की 'द पोस्ट' को गोल्डन ग्लोब अवार्ड में मिले 6 नामांकन!