परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने अमेरिका-इज़रायल पर साधा निशाना

अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में रुहानी ने कहा, "एक बार फिर, वैश्विक अहंकार के दुष्ट हाथ, व्यापार के रूप में सूदखोर ज़ायोनी शासन के साथ आ चुका है, जो इस देश के एक बेटे के खून से सना हुआ है." ईरान अमूमन अमेरिका को वैश्विक अहंकार कह कर उस पर निशाना साधता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ईरान अमूमन अमेरिका को वैश्विक अहंकार कह कर उस पर निशाना साधता रहा है.
तेहरान:

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कट्टरपंथी इज़राइल पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के इशारे पर काम कर रहा है. ईरानी राष्ट्रपति ने एक दिन पहले मारे गए तेहरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के लिए यहूदी राज्य को दोषी ठहराया है. ईरान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह की राजधानी तेहरान के बाहर उनकी ही कार में शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी.

अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में रुहानी ने कहा, "एक बार फिर, वैश्विक अहंकार के दुष्ट हाथ, व्यापार के रूप में सूदखोर ज़ायोनी शासन के साथ आ चुका है, जो इस देश के एक बेटे के खून से सना हुआ है." ईरान अमूमन अमेरिका को वैश्विक अहंकार कह कर उस पर निशाना साधता रहा है.

ईरान के रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था कि शुक्रवार को तेहरान के बाहर हुए एक हमले में परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह अपने अंगरक्षकों के साथ बंदूकधारियों से मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उन्हें बचाने की पुरजोर कोशिश हुई लेकिन वो शहादत को प्राप्त हो गए.

ईरान के जाने माने परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, घटना के पीछे इजरायल का बताया जा रहा हाथ

इस बीच रूहानी ने कसम खाई कि उनकी मौत "ईरान की वैज्ञानिक प्रगति को बाधित नहीं करेगी" और कहा कि हत्या तेहरान के दुश्मनों की "कमजोरी और अक्षमता" के कारण हुई थी ताकि उसका विकास बाधित हो सके. उन्होंने 'वैज्ञानिक समुदाय और ईरान के क्रांतिकारी लोगों के प्रति संवेदना' व्यक्त की है.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को कहा था कि वैज्ञानिक की हत्या में "इजरायली भूमिका के गंभीर संकेत" मिले हैं. जरीफ ने ट्विटर पर लिखा था, "आतंकवादियों ने आज एक प्रख्यात ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी." "यह अपराधियों की कायरता और हताशा दर्शाती है- इसमें इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत मिलते हैं." 

Featured Video Of The Day
Dehradun Innova Accident: उस Horrific Car Crash से पहले क्या-क्या हुआ था उन Last Moments में?