अफगानी लड़कियों को 'जल्द से जल्द' स्कूल लौटने की इजाजत दी जाएगी, तालिबान का ऐलान

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने लड़कियों की शिक्षा पर कहा, "हम चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं... यह जल्द से जल्द होगा." 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हम चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं, जल्द से जल्द ऐसा होगा : तालिबान प्रवक्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
काबुल:

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के सत्ता में काबिज होने के बाद से लड़कियों की स्कूली शिक्षा को लेकर संकट बना हुआ है. तालिबान के राज में महिलाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा की सबसे ज्यादा चिंता सता रही है. इस बीच तालिबान ने अहम घोषणा है कि लड़कियों को स्कूल लौटने की अनुमति जल्द दी जाएगी. तालिबान ने मंगलवार को कैबिनेट में शेष पदों की घोषणा के बाद कहा कि अफगानिस्तान में लड़कियों को जल्द से जल्द स्कूल लौटने की अनुमति दी जाएगी.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने लड़कियों की शिक्षा पर कहा, "हम चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं... यह जल्द से जल्द होगा." 

तालिबान की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसा समय आई है जब हाल ही में 12वीं तक के स्कूल खोलने का आदेश शिक्षा मंत्रालय ने दिया था. शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि सिर्फ लड़के और मेल टीचर्स स्कूल आ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने महिला टीचरों और लड़कियों का कोई उल्लेख नहीं किया था. 

मुजाहिद ने हाल ही में बंद किए गए महिला मामलों के मंत्रालय के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. इस मंत्रालय को पिछले हफ्ते बंद कर दिया गया था और उसकी जगह एक नया विभाग बनाया है, जो तालिबान सरकार के पिछले कार्यकाल में धार्मिक सिद्धांतों को लागू करने के लिए कुख्यात था. 

उन्होंने अंतिम कैबिनेट नियुक्तियों की घोषणा करते हुए कहा, "इन पदों को अमीरात के कामकाज के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है." 

अंतरिम तालिबानी सरकार में पहली नियुक्तियों की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी. अफगानियों के लिए एक समावेशी शासन के वादों के बावजूद सभी प्रमुख पदों पर जाने-माने कट्टरपंथियों और वफादारों को बैठाया गया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya EXCLUSIVE: 'शादी के पहले टेस्ट ड्राइव..' इस बयान पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य
Topics mentioned in this article