20 नेताओं ने रविवार को इसका एक मसौदा तैयार किया है
रोम, इटली:
दुनिया के सबसे उन्नत देश साल के अंत तक विदेशों में "गंदे" कोयला संयंत्रों को फंडिंग देना बंद कर देंगे. जी 20 नेताओं ने रविवार को इसका एक मसौदा तैयार किया है. जिसे न्यूज एजेंसी एएफपी ने देखा है.
रिपोर्ट के मुताबिक मसौदे में कहा गया है कि जीवाश्म ईंधन जिनका उत्सर्जन किसी फिल्टरिंग प्रक्रिया से नहीं हुआ है, उनको ध्यान में रखते हुए G20 2021 के अंत तक विदेशों में नई निर्बाध कोयला बिजली उत्पादन के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त के प्रावधान को समाप्त कर दिया जाएगा.
भारत 2022 तक COVID-19 टीके की 500 करोड़ डोज का उत्पादन करने को तैयार : PM मोदी
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'