दिवाली तक पूरा नहीं हो पाएगा भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता: ब्रिटिश व्यापार मंत्री

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एफटीए पर बातचीत चल रही है और दोनों देशों की इस समझौते में रूचि है. हम ऐसा एफटीए चाहते हैं जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंदन/नई दिल्ली:

ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बेडनोच ने कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए भारत के साथ बातचीत अच्छी चल रही है, लेकिन अब इसमें दिवाली की समय सीमा नहीं रह गयी है.
वहीं भारत ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि परस्पर लाभ वाला यह करार जल्द पूरा होगा. भारत ने कहा है कि वह ऐसे मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के लिए ब्रिटेन के साथ बातचीत कर रहा है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो.

दोनों देशों ने अप्रैल में एफटीए को पूरा करने के लिए दीपावली की समय सीमा तय की थी. हालांकि, कुछ मुद्दों पर दोनों देशों में मतभेदों को देखते हुए इस करार के नवंबर से आगे खिसकने की संभावना जताई जा रही है.

इधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एफटीए पर बातचीत चल रही है और दोनों देशों की इस समझौते में रूचि है. हम ऐसा एफटीए चाहते हैं जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो. उन्होंने कहा कि यह एक व्यापार वार्ता है, इसे व्यापार वार्ताकारों द्वारा निपटाया जाना चाहिए.

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है.

Featured Video Of The Day
UP News: Yogi Government का नया फरमान, जाति के नाम पर रैलियों पर लगा बैन
Topics mentioned in this article