भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमले में चार सैनिक घायल, पाकिस्तानी सेना ने की इसकी पुष्टी

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि "लाहौर के पास एक ड्रोन गिरा, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए हैं".

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस्लामाबाद:

पकिस्तान की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की ओर से किए एक ड्रोन हमले में उसके चार सैनिक घायल हो गए. वहीं सेना ने दावा किया कि सशस्त्र बलों ने भारत द्वारा दागे गए कई मानव रहित विमान (यूएवी) को मार गिराया है. नई दिल्ली में भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया.

भारतीय ड्रोन को मार गिराया : पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में कहा कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिरा, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए हैं.चौधरी ने दावा किया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में ड्रोन को मार गिराया गया है. पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक पाकिस्तानी सेना के सॉफ्ट किल (तकनीकी) और हार्ड किल (हथियारों) से इजराइल में निर्मित 25 हारोप ड्रोन को मार गिराया गया है.

क्या है हार्पी ड्रोन?

हार्पी ड्रोन इस्राइल द्वारा निर्मित मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) है, जिसे इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है. यह एक लॉइटरिंग म्युनिशन है. जिसे मुख्य रूप से दुश्मन के रडार सिस्टम और हवाई रक्षा प्रणालियों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ड्रोन निगरानी और सटीक हमले दोनों में सक्षम है, जो इसे सैन्य अभियानों में एक प्रभावी हथियार बनाता है. हार्पी ड्रोन का फायर एंड फॉरगेट मिसाइल भी कहा जाता है. क्योंकि हमला करने के बाद ये ड्रोन नष्ट हो जाता है। भारत ने इन्हें 2000 में इस्राइल से खरीदा था. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत के वो 15 शहर जहां पाक ने की थी हमले की नाकाम कोशिश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension Breaking News: पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, मार गिराए एक और F-16
Topics mentioned in this article