"सभ्‍य लोगों को हथियारों की अनुमति...": डोनाल्‍ड ट्रंप ने टेक्‍सास शूटिंग के बाद गन कंट्रोल के आह्वान को किया खारिज

ट्रंप की टिप्‍पणी ह्यूस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे वक्‍त में सामने आई है जब टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में बंदूक हत्याकांड के तीन दिन बाद अमेरिकी में बंदूक नियंत्रण को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डोनाल्‍ड ट्रंप ने सभी को एकजुट होने का आह्वान किया है. (फाइल फोटो)
ह्यूस्‍टन:

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने टेक्‍सास स्‍कूल नरसंहार (Texas School Massacre) के बाद बंदूकों पर सख्‍त नियंत्रण (Tightened Gun Control) के आह्वान को खारिज कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सभ्‍य लोगों को हथियारों की अनुमति दी जानी चाहिए, जिन्‍हें बुरे वक्‍त में खुद की सुरक्षा करने की जरूरत है. नेशनल राइफल एसोसिएशन (National Rifle Association) के सदस्‍यों ने ट्रंप ने कहा, "हमारी दुनिया में विपदा का अस्तित्व कानून का पालन करने वाले नागरिकों को निरस्त्र करने का कारण नहीं है, बल्कि बुराई का अस्तित्व कानून का पालन करने वाले नागरिकों को हथियार देने के सबसे अच्छे कारणों में से एक है."  

ट्रंप की टिप्‍पणी ह्यूस्टन में आयोजित नेशनल राइफल एसोसिएशन के कार्यक्रम में ऐसे वक्‍त में सामने आई है जब टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में बंदूक हत्याकांड के तीन दिन बाद अमेरिका में बंदूकों के नियंत्रण को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है.  

उन्होंने कहा, "विभिन्न बंदूक नियंत्रण नीतियों को वामपंथियों द्वारा धकेला जा रहा था, जिन्‍होंने उस भयावहता को रोकने के लिए कुछ नहीं किया होगा, बिल्कुल कुछ भी नहीं."

Advertisement

Twitter पर डोनाल्ड ट्रंप के बैन को वापस लेंगे Elon Musk, कहा- 'प्रतिबंध गलत था'

टेक्‍सास के रॉब एलीमेंट्री स्‍कूल में एक 18 साल के बंदूकधारी ने कानूनी रूप से खरीदी गई अपनी एआर 15-स्‍टाइल राइफल से 19 बच्‍चों और दो वयस्‍कों की हत्‍या कर दी थी, जो राज्‍य के इतिहास में स्‍कूल में की गई सबसे घातक गोलीबारी थी. 

Advertisement

ट्रंप ने बंदूक नियंत्रण के प्रयास को हास्‍यास्‍पद बताने से पहले सभी 19 बच्चों के नाम पढ़े, जिन्हें उन्होंने नियंत्रण से बाहर "पागल" के शिकार के रूप में संबोधित किया.   

Advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, न्यूयॉर्क सिविल फ्रॉड केस में चलेगा अवमानना का केस

उन्‍होंने कहा, "हम सभी को एकजुट होना चाहिए, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, हर राज्य में और सरकार के हर स्तर पर, अंत में अपने स्कूलों को मजबूत बनाने और अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए अब हमें जो चाहिए वह है देश भर के स्कूलों में ऊपर से नीचे तक सुरक्षा सुधार.''

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : अमेरिका के लिए शर्मनाक दिन पर भारत में भी तैयार होती है समर्थकों की ऐसी भीड़


 

Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?
Topics mentioned in this article