पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित, अभी हैं जेल में

इमरान खान को अगस्त 2023 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. इस साल जनवरी में खान को सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी हालांकि इमरान खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. पिछले साल दिसंबर में स्थापित समूह 'पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस' (पीडब्ल्यूए) के सदस्य (जो नॉर्वे के राजनीतिक दल पार्टीएट सेंट्रम से भी जुड़े हैं) ने 72 वर्षीय खान के नामांकन की घोषणा की.

‘पार्टीएट सेंट्रम' ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'हमें पार्टीएट सेंट्रम की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने नामांकन के अधिकार वाले किसी व्यक्ति के साथ गठबंधन करके पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है.

पहले भी नामित हो चुके हैं इमरान

इमरान खान को 2019 में दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान को अगस्त 2023 से जेल में रखा गया है.

2023 से जेल में हैं इमरान खान

इमरान खान दरअसल, अगस्त 2023 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. इस साल जनवरी में खान को सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी हालांकि इमरान खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और आरोप लगाया था कि ये सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Rahul Gandhi: Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट की फटकार क्यों? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article