ऋषि सुनक की उम्मीदवारी के समर्थन में आईं पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन

सुनक के लिए नवीनतम हाई-प्रोफाइल समर्थन ने नेतृत्व की दौड़ में उनके अवसरों को और बढ़ा दिया है और अनुमानत: 136 सांसदों का समर्थन उन्हें मिल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ब्रेवरमैन ने कहा, ‘‘चीजों को बदलने की जरूरत है. हमें एक पार्टी के तौर पर बदलने की जरूरत है. (फाइल फोटो)
लंदन:

हाल ही में इस्तीफा दे चुकी ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस की जगह लेने के लिए रविवार को ऋषि सुनक के समर्थन में उतर आईं. सुनक को ब्रिटेन की ‘एकता, स्थायित्व और दक्षता' के लिए सक्षम उम्मीदवार समझा जाने लगा है. 

उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे सुनक को बढ़ावा देने और टोरी नेतृत्व के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अपेक्षित प्रयास को करारा झटका देने के लिए पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि जॉनसन अब पार्टी या देश के लिए अच्छा विकल्प नहीं हो सकते हैं.

ब्रेवरमैन का यह कदम मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन और ट्रस के नेतृत्व पर तीखे हमले के बाद कैबिनेट से नाटकीय रूप से इस्तीफा देने के कुछ ही दिनों बाद आया है. उन्होंने ‘द डेली टेलीग्राफ' अखबार में लिखा है, ‘‘हमें एकता, स्थिरता और दक्षता की आवश्यकता है. ऋषि एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो इसमें फिट बैठते हैं और मैं उनका समर्थन करने को लेकर गौरवान्वित हूं.''

ब्रेवरमैन ने कहा, “मैंने शुरू से ही बोरिस का समर्थन किया है. वर्ष 2012 में लंदन में उनके साथ कदम बढ़ाने, 2019 में हमारे नेता बनने के लिए उनका समर्थन करने और उन्हें इस साल की सभी परेशानियों में भी उबारने के लिए तैयार रहने तक उन्हें साथ दिया. जुलाई में उनका इस्तीफा हमारे देश के लिए एक क्षति थी, लेकिन हम अब काफी तनाव में हैं.''

गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां से लंदन में जन्मी बेटी ब्रेवरमैन ने कहा, ‘‘चीजों को बदलने की जरूरत है. हमें एक पार्टी के तौर पर बदलने की जरूरत है. हमें ब्रिटिश लोगों को नेतृत्व, स्थिरता और आत्मविश्वास प्रदान करने की आवश्यकता है. मुझे एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जो देश को सुव्यवस्थित कर सके और चीजों को निरंतर, सावधानी तरीके से दुरुस्त कर सकें. वैसे व्यक्ति मेरे लिए, ऋषि सुनक हैं.''

सुनक के लिए नवीनतम हाई-प्रोफाइल समर्थन ने नेतृत्व की दौड़ में उनके अवसरों को और बढ़ा दिया है और अनुमानत: 136 सांसदों का समर्थन उन्हें मिल चुका है. इस बीच, जॉनसन ने भी कैबिनेट का महत्वपूर्ण समर्थन हासिल करने का दावा किया है और उनके खेमे का दावा है कि वह भी 100 सांसदों के समर्थन के आंकड़ों को पूरा कर लेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली पेनी मोर्डंट इस मामले में पिछड़ रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की, 128 सांसदों का है समर्थन
-- हमले के बाद सलमान रुश्दी की एक आंख की चली गयी रोशनी, एक हाथ ने भी काम करना किया बंद

VIDEO: छत्तीसगढ़: महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के साथ सामूहिक रेप, आरोपियों पर वीडियो बनाने का भी आरोप

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India
Topics mentioned in this article