‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो’ पुरस्कार 2023 के विजेताओं में पांच भारतीय युवाओं का नाम शामिल

मंगलवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 20 वर्षों में “एक्शन फॉर नेचर” ने 27 देशों और 32 अमेरिकी राज्यों के 339 पर्यावरण नायकों को सम्मानित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

वाशिंगटन: भारत के पांच युवाओं समेत दुनियाभर के 17 किशोर पर्यावरण कार्यकर्ताओं को 2023 के ‘‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो'' पुरस्कार के लिए चुना गया है. इन्होंने दुनिया की सबसे गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए पहल की है. अमेरिका में स्थित गैर-लाभकारी संगठन “एक्शन फॉर नेचर” ने जिन युवा पर्यावरण-योद्धाओं को उनके प्रयासों के कारण इस पुरस्कार के लिए चुनाव है, उनमें मेरठ की ईहा दीक्षित, बेंगलुरु की मान्या हर्ष, नयी दिल्ली के निर्वाण सोमानी व मन्नत कौर और मुंबई के कर्णव रस्तोगी शामिल हैं.

‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार कार्यक्रम 8 से 16 वर्ष की आयु के उन बच्चों व किशोरों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों को हल करने की दिशा में कार्य किया है. ‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार के लिए नामों का चयन पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान और शिक्षा विशेषज्ञों एक समिति करती है.

मंगलवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 20 वर्षों में “एक्शन फॉर नेचर” ने 27 देशों और 32 अमेरिकी राज्यों के 339 पर्यावरण नायकों को सम्मानित किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

छत्‍तीसगढ़ के लिए BJP की नई चुनावी रणनीति, सीटों को "A, B, C, D" कैटेगरी में बांटा

फिर तकरार! दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर कांग्रेस से AAP ने पूछा - तो गठबंधन क्यों?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जिस जगह छिपते थे आतंकी उस गुफा का NDTV ने किया खुलासा | Exclusive