Russia में पकड़े गए ISIS Bomber के बारे में ये हैं 5 अहम जानकारियां, एक भारतीय नेता पर हमले की थी तैयारी

रूस (Russian) के टॉप इंटेलिजेंस ( Intelligence Agency) ने सोमवार को आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट  के एक सदस्य को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस आतंकी को अप्रेल से जून 2022 के बीच तुर्की में इस्लामिक स्टेट के नेतृत्व ने नियुक्त किया था  

रूस की खुफिया एजेंसी (TASS)के मुताबिक इसे एक शीर्ष भारतीय नेता पर आत्मघाती हमले के लिए तैयार किया गया था.   

ISIS के बॉम्बर के बारे में ये हैं अहम जानकारियां 
  1. रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने कहा कि यह ISIS का आतंकी सेंट्रल एशियाई देश का है . इसे अप्रेल से जून 2022 के बीच तुर्की में इस्लामिक स्टेट के नेतृत्व ने नियुक्त किया था.  
  2. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस आतंकी से पूछताछ के लिए अपने खुफिया अधिकारी भेजेगा.  न्यूज़ 18 ने कहा कि इस आतंकी का नाम अजमोव माशराबखोन (Azamov Mashrabkhon) है और यह साल 1992 में जन्मा था.  
  3. यह आदमी टेलीग्राम एप के जरिए इस्लामिक स्टेट के संपर्क मे आया, जहां उसके हैंडलर ने उसे आतंकी विचारधारा से परिचित करवाया. FSB के जनसंपर्क विभाव ने यह जानकारी दी. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय हालात पर करीब से नज़र रखे हैं और संबंधित एजेंसियां साइबरस्पेस पर भी कड़ी नज़र रख रही हैं.  
  4. आतंकवादी, जिसकी पहचान रूसी खुफिया एजेंसी ने जाहिर नहीं की, उसने माना कि वो पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए भारत की सत्ताधारी खेमे में से किसी एक सदस्य को आतंकी हमले में मारने की तैयारी कर रहा था.  
  5. रूसी जांच एजेंसी ने एक आतंकी से पूछताछ की एक वीडियो रिलीज की है. इसमें दिखता है कि आतंकवादी का चेहरा धुंधला है और वो अपनी ट्रेनिंग के बारे में बता रहा है. साथ ही उसने बताया कि कैसे वो इस्लामिक स्टेट के चीफ के संपर्क में आया.  
     
Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump VS Kamala Harris: Superpower US का President कौन? सर्वे में किसके हाथ सत्ता की चाभी? | US Election
Topics mentioned in this article