तीन दशक में पहली बार चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत दौरा, शी चिनफिंग अचानक पहुंचे अरुणाचल बॉर्डर

इससे पहले शी चिनफिंग दो बार तिब्बत का दौरा कर चुके हैं, एक बार 1998 में फ़ुज़ियान प्रांत के पार्टी प्रमुख के रूप में और दूसरी बार 2011 में उप राष्ट्रपति के रूप में. शी से पहले तिब्बत की यात्रा करने वाले अंतिम चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन थे जिन्होंने 1990 में यात्रा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तीन दशकों में पहली बार किसी चीनी राष्ट्रपति ने तिब्बत का दौरा किया है. (फाइल फोटो)
बीजिंग, चीन:

भारत और चीन (India-China) के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping)  ने अचानक दक्षिणी-पूर्व तिब्बत का दौरा किया है. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर तक पहुंचकर सीमावर्ती शहर न्यिंगची का दौरा किया. चीन की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि तीन दशकों में पहली बार किसी चीनी राष्ट्रपति ने तिब्बत का दौरा किया है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यह यात्रा राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र तिब्बत की दुर्लभ यात्रा है.

स्टेट ब्रॉडकास्टर द्वारा शुक्रवार को जारी सीसीटीवी फुटेज में, शी को पारंपरिक जातीय वेशभूषा पहने और चीनी झंडे लहराते हुए भीड़ का अभिवादन करते हुए देखा गया. जब वह अपने विमान से बाहर निकले तो एक रेड कार्पेट पर नर्तकियों ने उनके चारों ओर नृत्य का प्रदर्शन कर उनका स्वागत किया.

वह बुधवार को तिब्बत के दक्षिण-पूर्व में न्यिंगची मेनलिंग हवाई अड्डे पर पहुंचे, लेकिन दो दिन बाद तक आधिकारिक मीडिया में उनकी यात्रा का कोई जिक्र नहीं था.

Advertisement

चीन में 1000 वर्षों में हुई ऐसी भयानक बारिश, वायरल वीडियोज में गाड़ियां बहीं, सड़कों पर बने गड्ढों में डूबते दिखे लोग

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, "सभी जातीय समूहों के कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा गर्मजोशी से स्वागत" किए जाने के बाद शी यारलुंग त्सांगपो नदी और न्यांग नदी के पारिस्थितिकी और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन में न्यांग नदी पुल पर गए. यह अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब है. 

Advertisement

तिब्बत पर कई दशकों से चीन का नियंत्रण है. कभी उसे आजाद कहा जाता है तो कभी चीन नियंत्रित तिब्बत. चीन ने 1951 में बीहड़ पठार को "शांतिपूर्वक मुक्त" किया और पहले से अविकसित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और शिक्षा मुहैया कराया है लेकिन कई निर्वासित तिब्बतियों ने चीन की सरकार पर धार्मिक दमन और उनकी संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

चीन के विकास मॉडल से इस क्षेत्र में तेजी से होते कथित प्राचीन संस्कृति पर हमले के बीच लोगों का गुस्सा भी 2008 में फूट पड़ा था और वह दंगे का रूप ले ले लिया था.

इससे पहले शी चिनफिंग दो बार तिब्बत का दौरा कर चुके हैं, एक बार 1998 में फ़ुज़ियान प्रांत के पार्टी प्रमुख के रूप में और दूसरी बार 2011 में उप राष्ट्रपति के रूप में. शी से पहले तिब्बत की यात्रा करने वाले अंतिम चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन थे जिन्होंने 1990 में यात्रा की थी.
 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: India Pakistan Ceasefire | Indian Army | Defence Budget | Turkey | Azarbaijan