अमेरिका में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में अब तक चार लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. US मीडिया के अनुसार टेलीविजन स्टेशन WRBL ने रविवार तड़के डैडविल, अलबामा में एक इमारत के आसपास भारी पुलिस गतिविधि और घटनास्थल के पास हलचल की सूचना दी.इस रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस कर्मी फर्श पर सफेद चादर से कुछ ढकते दिखे हैं.
शनिवार रात की है घटना
इस घटना को लेकर स्थानीय मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से अधिकांश किशोर हैं. WRBL की रिपोर्ट के अनुसार मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्थानीय समय के अनुसार शनिवार रात करीब 10:30 बजे एक किशोर के जन्मदिन की पार्टी में गोलीबारी हुई.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
स्कूल में भी हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका के स्कूल में भी फायरिंग की एक घटना सामने आई थी.नैशविले के एक प्राथमिक विद्यालय में एक महिला हमलावर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. नैशविले पुलिस की तरफ से कहा गया था कि 28 साल की महिला शूटर को मार गिराया गया है. हालांकि घटना के पीछ के कारणों का खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है. अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में तीन बच्चों समेत 6 की मौत हो गई थी. जिस स्कूल में यह घटना हुई है वो एक प्री स्कूल था. इसमें पढ़ने वाले सभी बच्चे 12 साल से कम उम्र के थे.
अधिकारियों ने बताया था कि सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास पहली इमरजेंसी कॉल आई थी. 15 मिनट के भीतर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने शूटर को मार गिराया था. अधिकारी ने कहा था कि घटना के पीछे महिला का क्या उद्देश्य था इसकी जांच की जा रही है.