अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, प्लेन विंग पर चढ़कर लोगों ने बचाई जान

सीबीएस न्यूज के मुताबिक यह घटना इंजन की खराबी के बाद हुई, जिसके कारण विमान को कोलोराडो हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्लेन में आग लगने पर विंग पर चढ़े हुए लोग

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. विमान को कॉनकोर्स सी में, गेट सी38 पर खड़ा किया गया था. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन में जिस तरह की भयंकर आग लगी, उसकी वजह से लोग प्लेन के दरवाजे तक नहीं पहुंच सके. इसलिए लोगों ने प्लेन विंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई. यात्रियों के पास प्लेन के विंग के सहारे नीचे आना आने का दूसरा रास्ता मौजूद नहीं था.

इस साल अमेरिका में हो चुके हैं कई विमान हादसे

फिलहाल राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. सीबीएस न्यूज के मुताबिक यह घटना इंजन की खराबी के बाद हुई, जिसके कारण विमान को कोलोराडो हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. इस साल अमेरिका में इससे पहले भी विमान हादसे हो चुके हैं. जनवरी में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर हुई थी.

इस भीषण हादसे में दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी. अन्य घटनाओं में फिलाडेल्फिया के कैस्टर गार्डन पड़ोस में एक एयर एम्बुलेंस का दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हुए थे. जबकि, फरवरी में एरिजोना में दो छोटे विमानों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

जब नदी में जा गिरा अमेरिकन विमान...

जनवरी महीने के आखिर में अमेरिका की पीएसए एयरलाइंस (PSA Airlines) का एक यात्री विमान रात को रीगन वॉशिंगटन एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. विमान एयरपोर्ट की सीमा पर स्थित पोटोमैक नदी में जा गिरा. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास ये हादसा हुआ था. यह विमान कंसास सिटी से वॉशिंगटन जा रहा था. इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Tension बीच IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्‍थगित