स्‍पेन में लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद उठा आग का गोला, वीडियो वायरल 

स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि फाइटर जेट से पायलट निकल गया था. उसे अस्‍पताल ले जाया गया और अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हादसे के वक्‍त लड़ाकू विमान उड़ान प्रदर्शनी के लिए प्रशिक्षण ले रहा था.

स्‍पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 300 किलोमीटर दूर जरगोजा एयर बेस पर एक F/A-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई. इसका एक वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विमान दुर्घटना के बाद आसमान में एक जबरदस्‍त आग का गोला उठता नजर आ रहा है. 

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अमेरिका निर्मित एफ-18 हॉर्नेट फाइटर जेट बहुत तेजी से काफी ऊंचाई से एयर बेस की ओर आता है. वीडियो में दिख रहा है कि विमान विस्‍फोट से पहले तेजी से जमीन की ओर गोता लगाता है और इसके बाद आग का गोला उठता दिखाई देता है. 

स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि फाइटर जेट से पायलट निकल गया था. उसे अस्‍पताल ले जाया गया और अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. 

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, जरागोजा एयर बेस शहर से बाहर करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह स्‍पेन की एयर और स्‍पेस फोर्स के अंतर्गत आता है. 

स्पेन की सार्वजनिक समाचार एजेंसी ईएफई ने बताया कि जब यह घटना हुई, लड़ाकू विमान एक फ्लाइंग एग्जिबिशन के लिए प्रशिक्षण ले रहा था. 

Advertisement

मैकडॉनेल डगलस एफ-18 हॉर्नेट जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वह अला 15 का है, जो स्पेन की  वायुसेना के एयर कॉम्बैट कमांड की एक परिचालन इकाई है. F-18 हॉर्नेट ने 1986 में स्पेन में सेवा में प्रवेश किया. 

बोइंग द्वारा निर्मित F/A-18 मैकडॉनेल डगलस कार्बन फाइबर पंखों वाला पहला विमान था और डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर उड़ान नियंत्रण का उपयोग करने वाला भी पहला सामरिक जेट लड़ाकू विमान था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें :

* "हमें 2024 में क्वाड समिट की मेजबानी करने में खुशी होगी": जापान में PM मोदी
* अजीत डोभाल की सऊदी, UAE और अमेरिका के NSA के साथ मीटिंग क्यों चर्चा में है? जानिए वजह
* अमेरिका ने भारत को अहम साझेदार बताते हुए पीएम मोदी की इस टिप्पणी का किया जिक्र

Featured Video Of The Day
Indian Navy को मिलेगी INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि की सौगात | Mumbai | PM Modi