शादी में झगड़े के बाद हुआ खून-खराबा...मेहमानों को गाड़ी से रौंदा

"जब हम मौके पर पहुंचे तो चार लोग कई हड्डियां टूटने से मौके पर ही मारे गए थे, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया"- स्थानीय पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस हमले में इस्तेमाल में लाई गई संदिग्ध गाड़ी को घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर पकड़ा गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शादियों (Wedding) में झगड़ा (Fight) होना कोई नई बात नहीं लेकिन स्पेन (Spain) में एक शादी में हुए झगड़े के बाद खून-खराबा हो गया. रविवार सुबह हुई इस घटना में चार लोग मारे गए और चार अन्य गंभीर तौर से घायल हो गए. एक सिरफिरे ने झगड़े के बाद शादी पार्टी में आए लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. स्पेन की नेशनल पुलिस ने एएफपी को बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरप्तार किया है और चौथे की तलाश जारी है. यह झगड़ा मैड्रिड से उत्तर-पूर्व में 25 किलोमीटर दूर, एक रेस्त्रां में हो रही एक शादी में हुआ. झगड़े के बाद शादी में आए मेहमानों पर एक गाड़ी चढ़ गई और फिर भाग गई. 

मैड्रिड इमरजेंसी सर्विस के हेड कार्लोस पोलो ने कहा, जब हम मौके पर पहुंचे तो चार लोग कई हड्डियां टूटने से मौके पर ही मारे गए थे, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

इस हमले में इस्तेमाल में लाई गई संदिग्ध गाड़ी को घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर पकड़ा गया और इसमें मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.  

स्थानीय मीडिया ने इन तीनों की बाप और उसके दो बच्चों के तौर पर पहचान की है.  

पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में शामिल चौथे संदिग्ध की भी पहचान कर रहे हैं. 

ब्रिटेन की एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार, यह घटना एक जिप्सी शादी में हुई. और इसमें 8 लोग घायल हुए. साथ ही आउटलेट के अनुसार, घटनास्थल पर कुल 22 हेल्थ टीम पहुंचीं जिनमें साइकॉलोजिस्ट भी शामिल थे, उन्होंने परिवार के कई लोगों का इलाज किया.  इस घटना की जांच नेशनल पुलिस के एजेंट्स और होमिसाइड ग्रुप और साइंटिफिक पुलिस ब्रिगेड कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Owaisi और PK ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन! सीमांचल में किसका खेल खत्म? | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article