अमेरिकी पत्रकार को Rainbow T-shirt पहनने पर कतर में World Cup Match देखने से रोका

FIFA World Cup 2022: खेल जगत के जाने-माने पत्रकार रहे ग्रांट वहल नेबताया कि वर्ल्ड कप के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें अमेरिका के वेल्स के खिलाफ अहमद बिन अली स्टेडियम में हुए मैच में घुसने नहीं दिया और उन्हें अपनी शर्ट उतारने को कहा.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
FIFA World Cup 2022: अमेरिकी पत्रकार ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन भी ले लिया गया. 

एक अमेरिकी पत्रकार का कहना है कि उन्हें सोमवार को कतर (Qatar) में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप स्टेडियम में घुसते समय कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया, क्योंकि उन्होंने LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक रेनबो टीशर्ट पहन रखी थी. कतर में समलैंगिक रिश्ते (Same Sex Relations) गैरकानूनी माने जाते हैं. रॉयटर्स के अनुसार, खेल जगत के जाने-माने पत्रकार रहे ग्रांट वहल (Grant Wahl) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि वर्ल्ड कप के सुरक्षा अधिकारियों ने उसे अमेरिका के वेल्स के खिलाफ अहमद बिन अली स्टेडियम में हुए मैच में घुसने नहीं दिया और मुझसे अपनी शर्ट उतारने को कहा.  

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन भी ले लिया गया. 

वहल ने ट्विटर पर लिखा, मैं ठीक हूं, लेकिन इसकी ज़रूरत नहीं थी. 

आगे उन्होंने बताया कि, सिक्योरिटी कमांडर बाद में उन तक पहुंचा और माफी मांगते हुए, उन्हें स्टेडियम में भीतर जाने दिया. बाद में उन्हें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल नियामक संस्था, फीफा के प्रतिनिधि की तरफ से एक माफीनामा भी मिला.  

इस बीच वर्ल्ड कप में शामिल हो रहे यूरोप के सात देशों की टीम ने सोमवार को अपने कैप्टन्स को वन-लव आर्मबैंड पहनाने की योजना को रहने दिया. फीफा ने चेतावनी दी थी कि जो भी खिलाड़ी मल्टीकलर आर्मबैंड पहनेगा उसे येलो कार्ड दिया जाएगा.  यह मल्टीकलर आर्मबैंड डाइवर्सिटी और इन्क्लूज़न को बढ़ावा देने के लिए था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: JMM की आंधी में पिछड़ गया NDA, Hemant Soren की कल्पना' साकार