जलते जहाज़ से जान बचाने को कूदे यात्री, 7 की मौत, 23 घायल, तट-रक्षक ने जारी की तस्वीरें

इस दुर्घटना में 5 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई. 120 यात्रियों को बचा लिया गया है. कोस्ट गार्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि इनमें से 23 का अस्पताल में इलाज चर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Philippines में छोटे यात्री जहाज़ में लगी आग

फिलिपीन्स (Philippines) में एक 157 लोगों को ले जा रहे एक जहाज़ में आग लगी गई. इस हफ्ते की शुरुआत में यह हादसा राजधानी मनीला पहुंचने से 60 किलोमीटर पहले हुआ.  कोस्ट गार्ड ने इस छोटे यात्री जहाज़ की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें जहाज़ से कूदे लोगों को लाइफ जैकेट पहने समुद्र में मदद के इंतजार के लिए तैरते देखा जा सकता है.  दो मंजिला इस जहाज़ से काला धुंआ निकलता देता जा सकता है.   

जबकि आग का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस दुर्घटना में 5 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई. 120 यात्रियों को बचा लिया गया है. कोस्ट गार्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि इनमें से 23 का अस्पताल में इलाज चर रहा है. 

यह जहाज़ पोलिलो आइलैंड से चला था और टाउन ऑफ रीयल में उसे लंगर डालना था. इस शिप में सुबह 5 बजे आग लगी और स्थानीय समय के अनुसार 6:30 पर अधिकारियों को डिस्ट्रेस कॉल किया गया. आग करीब 5 घंटे बाद शांत हुई. इस घटना की जांच की जा रही है.    

Advertisement

कोस्ट गार्ड ने बताया कि 24 मई को इनवेस्टिगेश में पता चला है कि शुरुआत में इस नौका में 134 लोग सवार बताए गए थे लेकिन इस पर 157 लोग सवार थे.  
 

Featured Video Of The Day
Trump का ऐलान! 'The Homeless have to move out, IMMEDIATELY' | Trump's Washington DC Plan Explained