यरूशलम:
हमास के खिलाफ फिलिस्तीनी क्षेत्र में संचालित इजरायल के एक ऑपरेशन के बाद, गाजा पट्टी में एक महिला इजरायली सैनिक को कैद से रिहा करा लिया गया. सेना ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
सेना ने एक बयान में कहा, "7 अक्टूबर को हमास द्वारा अपहरण किए जाने के बाद सैनिक ओरी मेगिडिश को एक जमीनी अभियान के दौरान कल रात रिहा करा लिया गया."
बयान में कहा गया, "सैनिक की चिकित्सकीय जांच की गई, उसकी हालत ठीक है और वो अपने परिवार से मिल चुकी है."
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मेगिडिश की एक तस्वीर जारी की, जिसमें वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ घिरी हुई नजर आ रही हैं.
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times की पहल, कश्मीर की धरती पर सुरों की महफिल, घाटी से बड़ा संदेश, सबसे पहले देश














