डाउनिंग स्ट्रीट के पुराने घर में वापस आकर बेटियां बहुत उत्साहित हैं : ब्रिटिश PM ऋषि सुनक

ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ऊपरी मंजिल के एक फ्लैट में शिफ्ट हुए हैं. इस फ्लैट का इस्तेमाल आमतौर पर चांसलर ऑफ एक्सचेकर (ब्रिटेन के वित्त मंत्री) के आवास के रूप में किया जाता है. सुनक ने कहा, 'यहां आकर अक्षता और बेटियां कृष्णा-अनुष्का बहुत उत्साहित हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं.

लंदन. ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में शिफ्ट हो चुके हैं. सुनक ने बताया कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उनकी और परिवार की जिंदगी कैसे गुजर रही है. दरअसल, सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ऊपरी मंजिल के एक फ्लैट में शिफ्ट हुए हैं. इस फ्लैट का इस्तेमाल आमतौर पर चांसलर ऑफ एक्सचेकर (ब्रिटेन के वित्त मंत्री) के आवास के रूप में किया जाता है. सुनक ने कहा, 'यहां आकर अक्षता और बेटियां कृष्णा-अनुष्का बहुत उत्साहित हैं.'

ऋषि सुनक ने 'द टाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि चांसलर जेरेमी हंट नंबर 11 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर के बड़े फ्लैट का इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि वह तीन बच्चों के साथ अतिरिक्त जगह पसंद करेंगे. क्योंकि, उनकी बेटियों कृष्णा-अनुष्का को वह पुराने घर बहुत पसंद हैं, जो उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान था. ऋषि सुनक ने अखबार को बताया, 'यह ढाई साल के लिए मेरा घर था. हमारे लिए यह अच्छा है कि हम जहां थे वहां वापस आएं. बच्चे इसे जानते हैं, बच्चे इसे प्यार करते हैं. यह घर नोवा (सुनक परिवार का लैब्राडोर) का था.'

बता दें कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास और हेड ऑफिस है. यह लंदन के सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में बनी एक बिल्डिंग है, जो डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित है. इस बिल्डिंग को सबसे पहले 1684 में बनाया गया था. यह बकिंघम पैलेस और संसद भवन वेस्टमिंस्टर पैलेस के पास स्थित है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में 100 से अधिक कमरे हैं.

Advertisement

ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत PM हैं सुनक
ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं. सुनक हिंदू हैं, ब्रिटेन के मेयर सादिक खान मुस्लिम हैं और देश के राजा चार्ल्स-III क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं. ऐसे में लोग तीनों को बॉलीवुड मूवी के किरदारों से रिलेट कर रहे थे.​​

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

ऋषि सुनक ने UK का PM बनने के बाद लिया यह सबसे बड़ा U-Turn

"और कोशिश करें..": यूके के मरीज की नर्सों के वेतन को लेकर ऋषि सुनक से अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से की बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article