चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तानी टीम की तिरंगा के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीर एडिटेड है

बूम ने पाया कि तस्वीर को एडिट कर इस तरह दिखाया गया है कि इंग्लैंड से जीत के बाद अफगानिस्तानी टीम ने तिरंगे के साथ जश्न मनाया था. वायरल तस्वीर में दिख रहे नासिर खान ने भी वायरल दावे का खंडन किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CLAIM अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड से मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी ग्राउंड पर भारतीय झंडे के साथ जश्न मनाया.

FACT CHECK बूम ने जांच में पाया कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजमेंट सदस्य नासिर राशिद खान से गले मिलने ग्राउंड की तरफ जा रहे थे. इस दौरान की तस्वीर को एडिट कर गलत दावा किया गया है.

आईआईसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड से शानदार जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य की तिरंगा लेकर जश्न मनाने के दावे से एक तस्वीर वायरल है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिट की गई है. मैच के ओरिजनरल फुटेज देखने पर पता चला कि उस दौरान टीम के किसी भी सदस्य के हाथ में तिरंगा नहीं था. तस्वीर में दिख रहा शख्स अफगानिस्तान क्रिकेट के मीडिया मैनेजमेंट टीम सदस्य नासिर खान हैं. बूम को नासिर ने बताया कि वह राशिद खान को गले लगाने जा रहे थे और तब उनके हाथ में कोई फ्लैग नहीं था.

चैंपियंस ट्रॉफी के 26 फरवरी को हुए मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 326 रनों का टारगेट दिया. हालांकि इंग्लैंड की टीम 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया है. फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड से जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तानी ग्राउंड पर लहराया भारतीय झंडा जिसे देखकर पूरे पाकिस्तान अवाम की सुलग गई. इसीलिए हम अफगानिस्तान टीम को समर्थन करते हैं अफगानिस्तान एशिया की दूसरी बड़ी टीम उभरकर सामने आई है.'

Advertisement

एक्स पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है. 

Advertisement

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पाया कि यह एडिटेड है. तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स के दोनों हाथ के बीच झंडा अलग से लगाया गया मालूम हो रहा है. इसके अलावा झंडे के दोनों ऊपरी कोने में हाथ भी साफ नहीं नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इसके बाद हमने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मैच का ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिप्ले देखा. हमने पाया कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद एक शख्स राशिद खान से गले मिलने करने ग्राउंड की तरफ जा रहा था. इस दौरान उसके हाथ में कोई झंडा नहीं दिख रहा है. मैच के इस विजुअल को नीचे वीडियो क्लिप में भी देखा जा सकता है.

Advertisement

इसके बाद तस्वीर में दिख रहे शख्स की पहचान अफगानिस्तान क्रिकेट की मीडिया मैनेजमेंट टीम के सदस्य नासिर खान के रूप में की. अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने नासिर से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर एडिटेड है. उन्होंने कहा, ‘मैं राशिद को हग करने जा रहा था, तब मैंने कोई फ्लैग नहीं लिया हुआ था.' बूम ने इस तस्वीर को AI डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसके अनुसार, तस्वीर के AI जनेरेटेड या डीपफेक कंटेंट होने की संभावना नहीं है. इससे यह भी स्पष्ट है कि वायरल इमेज AI जनेरेटेड नहीं है, बल्कि एडिटिंग टूल्स की मदद से इसमें तिरंगा जोड़ा गया है.

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान तिरंगा लहराते क्रिकेट फैन के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था. इसे लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों की काफी आलोचना हुई थी.

यह खबर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

Featured Video Of The Day
SC का बड़ा फैसला, Social Media पर Vulgar Content को लेकर नए नियम बनाएगा केंद्र | City Centre
Topics mentioned in this article