पाकिस्तान का वीडियो प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ हादसे से जोड़कर वायरल

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो जनवरी 2025 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए एक भीषण सड़क हादसे के दौरान का है. इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई संंबंध नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CLAIM यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ का है. 
FACT CHECK बूम ने पाया कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 से जोड़कर वायरल वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है. 11 जनवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले में इंडस हाइवे के अंबीरी कल्ला चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया था.

एक हाइवे पर हुई दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से जोड़कर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है. 11 जनवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले में इंडस हाइवे के अंबीरी कल्ला चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. वायरल वीडियो में एक टेक्स्ट लिखा है, ‘देखिए महाकुंभ में भगदड़ का माहौल.' इसी दावे के साथ कई सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है.

(आर्काइव लिंक

Advertisement

 (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर द्वारा जनवरी 2025 में शेयर किया गया यह वीडियो मिला. अपने पोस्ट में इन यूजर्स ( यहां, यहां, यहां और यहां) ने वीडियो को करक के अंबीरी कल्ला चौक में हुए एक सड़क हादसे का बताया. यह पोस्ट उर्दू कैप्शन के साथ 10 से 12 जनवरी के बीच शेयर किए गए थे. कई यूजर ने इस वीडियो का मिरर वर्जन शेयर किया था.

Advertisement


गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि अंबीरी कल्ला चौक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में स्थित एक प्रमुख स्थान है. यह इंडस हाइवे पर स्थित है. इसी से संकेत लेकर उर्दू में संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें कई मीडिया आउटलेट ( ट्रिब्यून, द न्यूज, अल अरेबिया और Geo TV ) पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं. इन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले में इंडस हाइवे के अंबीरी कल्ला चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, 22 पहियों वाले एक भारी वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिसने नियंत्रण खोने के बाद एक यात्री बस और कई अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी. इस घटना की कुछ वीडियो रिपोर्ट ( Mashriq TV और ETV 247 URDU ) में वायरल वीडियो वाले कुछ विजुअल्स भी देखे जा सकते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर शेयर किए जाने पर यूपी पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अफवाह फैलाने वालों पर कुंभ मेला पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement

यह खबर मूल रूप से Boom द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article