धड़ाम से नीचे गिरते ही आग का गोला बना... अमेरिका का घातक फाइटर जेट F-16 क्रैश

Plane Crash: अमेरिका के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में एफ-16 फाइटर जेट को गिना जाता है. उसका एक विमान क्रैश हो गया है. हालांकि पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
F-16 Crashed in California
कैलीफोर्निया:

अमेरिका के सबसे घातक लड़ाकू विमानों में से एक एफ-16 कैलीफोर्निया के रेगिस्तान में क्रैश हो गया. हालांकि फाइटर जेट के गिरने के पहले ही एयरफोर्स का पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. सैन्य अधिकारियों का कहना है कि फाइटर जेट एफ-16 थंडरबर्ड्स कैलीफोर्निया के रेगिस्तान में क्रैश हो गया. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एफ-16 तेजी से नीचे आते दिख रहा है और फिर धड़ाम से नीचे गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गया. हालांकि पायलट पैराशूट के जरिये बाहर निकल गया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.

 थंडरबर्ड्स दस्ते का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी कैलिफोर्निया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लेकिन पायलट समय रहते प्लेन से इजेक्ट कर गया और पैराशूट से सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गया. पायलट का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे जानलेवा चोट नहीं लगी है.

अमेरिकी एयरफोर्स ने एक बयान में कहा है कि  F-16C Fighting Falcon सुबह 10.45 बजे ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अग्निशमन विभाग का कहना है कि ट्रोना इलाके में एयरक्रॉफ्ट इमरजेंसी का अलर्ट आया था. यह लास एंजिलिस से 180 मील दूर मोजावे रेगिस्तान में जाकर गिरा. इसी इलाके में 2022 में Navy F/A-18E Super Hornet प्लेन क्रैश हुआ था, लेकिन उसमें पायलट की मौत हो गई थी.वायुसेना ने कहा है कि हादसे की वजहों की जांच हो रही है.

अमेरिकी एयरफोर्स के एक दर्जन से भी ज्यादा फाइटर जेट ब्लू एंजेल्स और थंडरबर्ड्स पिछले एक दशक के दौरान क्रैश हुए हैं. अमेरिका एफ-16 थंडरबर्ड्स,एफ-16 फाल्कन, एफ-22 रैप्टर और ए-10 फाइटर जेट भी क्रैश हो चुके हैं. हालांकि अमेरिकी एयरफोर्स अब एफ-35 लड़ाकू विमानों का नया बेड़ा अब इस्तेमाल कर रही है. ये एफ-16 का ही उन्नत संस्करण है. इसके साथ ही एफ-47 फाइटर जेट तैयार करने में भी डोनाल्ड ट्रंप सरकार जुटी है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China