विदेश मंत्री जयशंकर गुरुवार को करेंगे बांग्लादेश का दौरा, पीएम शेख हसीना को देंगे भारत आने का न्योता

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "हां, विदेश मंत्री गुरुवार को ढाका का एक दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं."ढाका ट्रिब्यून ने श्रृंगला के हवाले से कहा, "वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधान मंत्री शेख हसीना को भारत आने के लिए निमंत्रण पत्र ले जाएंगे."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री गुरुवार को पहुंचेंगे ढाका
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत आने का निमंत्रण देने के लिए गुरुवार को ढाका जाएंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "हां, विदेश मंत्री गुरुवार को ढाका का एक दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं."ढाका ट्रिब्यून ने श्रृंगला के हवाले से कहा, "वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधान मंत्री शेख हसीना को भारत आने के लिए निमंत्रण पत्र ले जाएंगे."

विदेश सचिव और बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुहम्मद इमरान सोमवार को भारत-बांग्लादेश मैत्री दिवस के अवसर पर आयोजित एक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. इसी कार्यक्रम के दौरान श्रृंगला ने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विचार साझा किए. दोनों प्रतिनिधियों ने भारत-बांग्लादेश मैत्री दिवस के अवसर पर आयोजित मैत्री दिवस लोगो और पृष्ठभूमि प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान : दौसा में महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, अपराधियों ने कुएं में फेंका शव; 1 गिरफ्तार

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा, "एफएस @harshvshringla और बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुहम्मद इमरान ने भारत-बांग्लादेश #MaitreeDiwas के मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. इसके साथ ही युवा संपर्क, नवाचार और उभरते क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचार साझा किए." 

VIDEO: UP: गोरखपुर में पति-पत्‍नी और बेटी की हत्‍या, पुलिस ने एक शख्‍स को किया गिरफ्तार | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News