सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के स्कूल के ट्रांसफार्मर में धमाका, छात्रों समेत 29 लोगों की मौत

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की राजधानी के बांगुई के बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल के परिसर में हुए विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में कम से कम 29 स्कूली बच्चों और अन्य की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांगुई:

मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी के एक हाई स्कूल में हुए विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में कम से कम 29 स्कूली बच्चों और अन्य की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 260 लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका बिजली के एक ट्रांसफार्मर को बदलने के दौरान हुआ. 

कहां और कैसे हुआ धमाका

देश के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को बांगुई के बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल के परिसर में लगे एक बिजली के ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद उसमें बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही थी. उसी दौरान विस्फोट हो गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विस्फोट के बाद मची भगदड़ में 16 छात्राओं समेत ज्यादातर पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य की मौत अस्पताल में हुई. मंत्रालय ने कहा है कि कम से कम 260 लोग घायल हुए हैं. उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.घटना के समय परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्कूल में करीब पांच हजार विद्यार्थी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Exclusive: नौसेना का क्लर्क क्यों बना पाकिस्तान का जासूस और कैसे पकड़ा गया? डिटेल में जानिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal में बंद कुएं की खुदाई जारी, 1978 के दंगों से क्या कनेक्शन ? | Violence | UP News
Topics mentioned in this article