EXPLAINER: कहां बसा है जबालिया शरणार्थी कैम्प, जिस पर इज़रायल ने किया हवाई हमला

हमास को नेस्तोनाबूद करने की प्रतिज्ञा ले चुके इज़रायल ने कहा है कि जबालिया कैम्प पर किए गए हमले में 47 लोग मारे गए हैं, जिनमें इब्राहीम बियारी नामक हमास का शीर्ष कमांडर शामिल था, जो 7 अक्टूबर को इज़रायल पर किए गए हमले में शामिल था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इज़रायल ने हवाई हमले कर ग़ाज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी कैम्प जबालिया को तहस-नहस कर दिया है, और कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की ख़बर है...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इज़रायली हवाई हमलों में ग़ाज़ा का सबसे बड़ा शरणार्थी कैम्प तहस-नहस हो गया
  • जबालिया कैम्प पर हमले में हमास कमांडर इब्राहीम बियारी मारा गया : इज़रायल
  • हमारा कोई ऑपरेटिव जबालिया कैम्प में नहीं : हमास
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इज़रायल और हमास के बीच जारी जंग का बुधवार को 26वां दिन है, और इज़रायल ने हवाई हमले कर ग़ाज़ा पट्टी के सबसे बड़े शरणार्थी कैम्प जबालिया को तहस-नहस कर दिया है. हमले में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, और इज़रायल का दावा है कि हमले में हमास का वह कमांडर भी मारा गया है, जो 7 अक्टूबर को इज़रायल पर किए गए हमास के हमले में शामिल था. गौरतलब है कि शनिवार, 7 अक्टूबर को किए गए इसी हमले के बाद इज़रायल ने हमास के ख़िलाफ़ ग़ाज़ा पट्टी में जंग छेड़ दी थी.

कहां है जबालिया कैम्प...?
फ़िलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, ग़ाज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में बने जबालिया शरणार्थी कैम्प पर की गई इज़रायली बमबारी में 150 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी भी हुए हैं. यह ग़ाज़ा पट्टी का सबसे बड़ा शरणार्थी कैम्प है, और अब तक इसे युद्ध के बीच सुरक्षित माना जा रहा था.

7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड मारा गया : इज़रायल
हालांकि, हमास को नेस्तोनाबूद करने की प्रतिज्ञा ले चुके इज़रायल ने कहा है कि जबालिया कैम्प पर किए गए हमले में 47 लोग मारे गए हैं, जिनमें इब्राहीम बियारी नामक हमास का शीर्ष कमांडर शामिल था, जो 7 अक्टूबर को इज़रायल पर किए गए हमले में शामिल था.

हमारा कोई ऑपरेटिव जबालिया कैम्प में नहीं : हमास
मंगलवार रात को जबालिया कैम्प पर किए गए इज़रायली हवाई हमले को लेकर इज़रायली फौज ने कहा कि उनके लड़ाकू विमानों ने एक टनल कॉम्प्लेक्स पर हमला किया था, जिसमें हमास के बहुत-से ऑपरेटिव मारे गए हैं, जिनमें इब्राहीम बियारी भी शामिल था. दूसरी ओर, हमास ने कैम्प में अपने किसी भी ऑपरेटिव की मौजूदगी से साफ़ इंकार किया है.

इज़रायली फौज के प्रवक्ता ने कहा कि इब्राहीम बियारी ने इज़रायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमास के हमले की साज़िश रचने और उसे अमली जामा पहनाने में अहम किरदार अदा किया था. हमास के इस हमले में 1,400 लोग, जिनमें ज़्यादातर साधारण नागरिक थे, मारे गए थे. इसी हमले के बाद इज़रायल ने हमास के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: दिल्ली में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी