Explainer : चीन की सेना में फूट? आर्मी के उच्च अधिकारी ये क्या कह गए?

जेनरल वेईदोंग ने जो एक लाइन कही कि फ़र्ज़ी युद्ध क्षमताओं पर कार्रवाई की ज़रूरत है, इसके व्यापक अर्थ लगाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

चीन की सेना दुनिया की सबसे ताक़तवर सेनाओं में से एक मानी जाती है. अमेरिका के बाद सेना पर सबसे अधिक चीन ही खर्च करता है, लेकिन इसी चीन की सेना के भीतर क्या किसी तरह की फ़ूट पड़ गई है? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है, क्योंकि चीनी सेना के एक उच्च अधिकारी ने ये कहा है कि वास्तविक युद्ध क्षमता की जगह फ़र्ज़ी युद्धक्षमता वाले युद्धाभ्यासों पर अंकुश लगाने की ज़रुरत है. ये बयान जेनरल ही वेईदोंग का बताया गया है जो कि चीन के शक्तिशाली सेंट्रल मिलिटरी कमीशन के उपाध्यक्ष हैं.

सेंट्रल मिलिटरी कमीशन, जो कि चीनी सेना के तीनों अंगों का सर्वोच्च कमांड है और इसके प्रमुख ख़ुद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं. वेईदोंग का ओहदा चीनी सेना में तीसरे सबसे बड़े अधिकारी का है. वेईदोंग ने ये टिप्पणी चीनी सेना पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के एक दल के साथ चर्चा के दौरान कही. चर्चा के बाद मीडिया को जो उसका ब्योरा उपलब्ध कराया गया, उससे ये जानकारी निकल कर सामने आयी है.

एक ऐसे समय में जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने युद्ध जीतने के लिए ‘मेरीटाइम मिलिटरी स्ट्रगल' के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. एक सैन्य उच्च अधिकारी का ये बयान कई सवाल खड़े कर गया है.

जेनरल वेईदोंग ने जो एक लाइन कही कि फ़र्ज़ी युद्ध क्षमताओं पर कार्रवाई की ज़रूरत है, इसके व्यापक अर्थ लगाए जा रहे हैं. सैन्य मामलों के विशेषज्ञों के मुताबिक़ उस पृष्ठभूमि में ये और अहम हो जाता है, जब चीन के राष्ट्रपति सेना में सब कुछ दुरुस्त करने के लिए कई अहम क़दम उठाए हैं. ये न सिर्फ़ उन वास्तविक युद्धाभ्यासों पर सवाल उठाता है जो शी जिनपिंग के आदेश पर 2013-14 से किए जा रहे हैं, बल्कि सैन्य उपकरणों की क्वालिटी पर भी संदेह पैदा करता है. ये हांग-कांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में लिखा गया है.

Advertisement

चीन की सेना में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसका संकेत इस बात से भी मिलता है कि शी ने पिछले साल रक्षा मंत्री जेनरल ली शांगफू को बर्ख़ास्त कर दिया. इतना ही नहीं नौ बड़े सैन्य अधिकारियों को भी हटा दिया गया. इनमें से अधिकतर चीन के मिसाइल चलाने वाले रॉकेट फोर्स से जुड़े थे.

Advertisement
जब से शी ने सत्ता संभाली है चीनी सेना में हर स्तर पर दो दल बनाकर उन्हें आपस में युद्धाभ्यास कराया जाता है. मक़सद युद्ध क्षमता को परखना है. जेनरल ही वेईदोंग के बयान को हालांकि छोटा और अस्पष्ट माना जा रहा है, लेकिन इतना तो अर्थ निकाला ही जा रहा है कि उन्होंने घटिया क़िस्म के उपकरण की ख़रीद को निशाना बनाया है, क्योंकि हाल ही में चीन में रक्षा बजट को 7.2 फ़ीसदी बढ़ाकर 232 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया है.

साथ ही वेईदोंग ने ट्रेनिंग के दौरान रैंकों की, की जाने वाली धोखाधड़ी की ओर भी इशारा किया है. जब नौ सैन्य अधिकारियों को हटाया गया तो उनकी जगह उन अधिकारियों को लाया गया, जो शी के शुरुआती दिनों के साथी रहे. इस कवायद में सेना के इस नियम को भी तोड़ा गया कि जिस अंग के अधिकारी होंगे, उनको प्रमोशन या तबादला उसी अंग में होगा. माना जा रहा है कि शी सत्ता और सेना पर अपनी और मज़बूत पकड़ के लिए वे तमाम काम कर रहे हैं जो सेना के कई अधिकारियों को रास नहीं आ रहा. वईदोंग का बयान उसी परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article