यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को दी मंजूरी

यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने शुक्रवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर / बायोएनटेक कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी. बच्चों को लगने वाला यह पहला टीका होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को दी मंजूरी. (फाइल फोटो)
हेग, नीदरलैंड:

यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने शुक्रवार को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर / बायोएनटेक कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी. बच्चों को लगने वाला यह पहला टीका होगा. एम्सटर्डम स्थित यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि वैक्सीन का बच्चों में कोई खास साइड इफेक्ट नहीं दिखा था, बच्चों ने इसे आसानी से सहन भी किया है. जर्मनी ने कहा है कि ईएमए द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद वह 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों का 7 जून से टीकाकरण शुरू करेगा. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा दोनों ने पहले ही 12 से 15 साल के बच्चों के लिए टीके को अधिकृत कर दिया है.

Corona Vaccine: ब्रिटेन ने एक डोज वाली जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी

ईएमए के वैक्सीन रणनीति प्रमुख मार्को कैवेलरी ने कहा, "इसका अनुमान पहले से था, अब ईएमए ने आज 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है." उन्होंने कहा कि ट्रायल्स का डेटा वास्तव में दर्शा रहा है कि टीका असरदार है.

Moderna ने कहा, 'हमारी कोविड-19 वैक्‍सीन है किशोरों पर बेहद प्रभावी'

यूरोपीय संघ ने अब तक अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर और जर्मन शोध फर्म बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन को 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अधिकृत किया था. फाइजर और उसके पार्टनर बायोएनटेक ने मार्च में कहा था कि 12 से 15 साल के 2,260 बच्चों के परीक्षण में उनकी दो खुराक वाली वैक्सीन को सुरक्षित और अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump VS Kamala Harris: Superpower US का President कौन? सर्वे में किसके हाथ सत्ता की चाभी? | US Election