Elon Musk के पिता को हुआ "सीक्रेट बच्चा", वो भी अपनी सौतेली बेटी से..., कहा "प्रजनन के लिए" दुनिया में हैं

Elon Musk (इलॉन मस्क) के पिता 76 साल के हैं. उन्होंने स्वीकारा है कि उनकी 35 साल की सौतेली बेटी जैना बेजुईडेनहूट (Jana Bezuidenhout) से उन्हें एक सीक्रेट बच्चा हुआ, जिसे उन्होंने प्लान नहीं किया था. टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) इलॉन मस्क को मिला कर अब तक उनके कुल 7 बच्चे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Elon Musk के पिता इरॉल मस्क (Errol Musk) ने किया बड़ा खुलासा ( File Photo)

इलॉन मस्क ( Elon Musk) के पिता इरॉल मस्क (Errol Musk) ने स्वीकारा है कि वो अपनी 35 साल की सौतेली बेटी जैना बेजुईडेनहूट (Jana Bezuidenhout) के दूसरे "सीक्रेट बच्चे" (Secret Child) के पिता बने हैं.  द सन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, " इस धरती पर हम केवल एक ही चीज़ के लिए हैं, और वो है प्रजनन". इरॉल मस्क दक्षिण अफ्रीका में एक इंजीनियर हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे बच्चे की योजना नहीं थे लेकिन उसके जन्म के बाद वो जैना  बेजुईडेनहूट  के साथ रह रहे हैं. यह बच्चा साल 2019 में पैदा हुआ था.

इतना ही नहीं, इरॉल मस्क 76 साल के हैं और उनका और जैना का एक पांच साल का बच्चा भी है जिसका नाम इलियट रश (Elliot Rush) है.  इस बच्चे का जन्म 2017 में हुआ था. टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) इलॉन मस्क को मिला कर अब तक उनके कुल 7 बच्चे हैं.  

जैना बेजुईडेनहूट इरॉल मस्क की दूसरी बीवी हीदे बेजुईडेनहूट की बेटी हैं जिनसे उन्होंने इलॉन मस्क की मां माए हैल्डमैन मस्क (Maye Haldeman Musk) से 1979 में तलाक लेने के बाद शादी की थी. उनके चीन बच्चे हैं. इलॉन ( Elon), किंबल (Kimbal) और टोस्का (Tosca). इरॉल मस्क और हीदे बेजुईडेनहूट 18 साल तक शादी शुदा रहे और उनके दो बच्चे हुए.  
रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क परिवार को सदमा लगा जब उन्हें पता चला कि जैना बेजुईडेनहूट इरॉल मस्क के बच्चे की मां बनने वाली है. इरॉल मस्क ने कहा, " उन्हें ये अभी भी पसंद नहीं है...वो इसे अभी भी बुरा मानते हैं.....क्योंकि वो उनकी बहन है. सौतेली बहन."

यह खुलासा उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद हुआ है जब यह खबर आई थी कि इलॉन मस्क अपनी कंपनी न्यूरालिंक की बड़ी अधिकारी के जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon