अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उनका मानवरहित सबसे बड़ा रॉकेट SpaceX ने सफलता पूर्वक लैंडिंग की लेकिन सतह से टकराते ही रॉकेट आग के शोलों में तब्दील हो गया. इससे एलन मस्क के मिशन मंगल को करारा झटका लगा. मस्क मंगल ग्रह पर शहर बसाने का सपना संजोए हैं.
SpaceX का स्टारशिप SN10 पहली बार हवा में करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया लेकिन धरती पर उतरने के 10 मिनट के अंदर ही उसमें भयंकर विस्फोट हो गया. इस वजह से रॉकेट लॉन्चपैड पर ही जलकर खाक हो गया. यह अपनी तरह का तीसरा स्टारशिप रॉकेट था जिसे स्पेसएक्स ने लॉन्च किया था. इससे पहले भी दो परीक्षण उड़ानें दुर्घटनाओं का शिकार हो चुकी थीं.
Elon Musk भारत में सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में, Jio और Airtel को मिल सकती है टक्कर
जब SpaceX ने लैंडिंग की तब इसके एक कमेंटेटर ने परीक्षण उड़ान के लाइव प्रसारण के दौरान कहा, "एक सुंदर सॉफ्ट लैंडिंग" लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही रॉकेट फट गया. यह दोबारा आग को गोले के रूप में हवा में लहराया और फिर वापस जमीन पर गिर गया.
स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क मंगल ग्रह पर जाने के उद्देश्य से अगली पीढ़ी के स्टारशिप रॉकेट को विकसित कर रहे हैं - हालांकि दो प्रोटोटाइप रॉकेट अपने हालिया टेस्ट रन में विफल हो चुके थे. एसएन10 रॉकेट में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूत्रों का दावा है कि रॉकेट के लैंडिंग लेग बेस से जुड़े नहीं थे जिससे यह रॉकेट लुढ़कने लगा था.