एलन मस्क के लिए कौन से 3 टेक लीडर सबसे बुद्धमान हैं? जानिए उनका जवाब

रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने टेस्ला के CEO एलन मस्क से उन CEOs को चुनने के लिए कहा जिसकी वह सबसे अधिक प्रशंसा करते हों या सबसे चतुर व्यक्ति मानते हों.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नजर में टेक्नोलॉजी की दुनिया के वे कौन से ऐसे तीन लीडर हैं, जिन्हें वो सबसे बुद्धिमान मानते हैं? ठीक यही सवाल एलन मस्क से "वर्डिक्ट विद टेड क्रूज" पॉडकास्ट पर, रिपब्लिकन सीनेटर ने पूछा. टेड क्रूज ने टेस्ला के CEO यानी मस्क से उस CEO को चुनने के लिए कहा जिसकी वह सबसे अधिक प्रशंसा करते हों या सबसे चतुर व्यक्ति मानते हों.

जवाब में एलन मस्क ने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन और Google के पहले CEO, को-फाउंडर लैरी पेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे तीनों सबसे तेज व्यक्ति (शार्प) हैं.

एंटरप्रेन्योर ने अमेजन के CEO की तारीफ करते हुए कहा, ''जेफ बेजोस ने कई कठिन और महत्वपूर्ण काम किए हैं.''

एलन मस्क की यह तारीफ खास है. वजह है कि दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता का इतिहास रहा है. मस्क SpaceX के साथ अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगा रहे हैं तो जेफ बेजोस Blue Origin के साथ उनको टक्कर देने की फिराक में हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि जेफ बेजोस और एलन मस्क के बीच हाल ही में रिश्ते सुलझे हैं. टेस्ला के CEO ने कॉमेडी फिल्म "स्टेप ब्रदर्स" से कई मीम्स शेयर किए हैं, जो दिखाते हैं कि शायद टेक दिग्गजों के बीच सुलह हो गया है. 

एलन मस्क ने कहा, "लैरी एलिसन बहुत स्मार्ट हैं. मैं कहूंगा कि लैरी एलिसन सबसे चतुर लोगों में से एक हैं." बता दें कि मस्क और एलिसन पुराने पार्टनर रहे हैं. एलिसन ने 2018 से 2022 तक टेस्ला बोर्ड में सेवा करते हुए मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 1 बिलियन डॉलर का योगदान दिया था.

इसके अलावा अक्सर "बहुत करीबी दोस्त" कहे जाने वाले एलिसन ने कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलप करने के लिए महंगे Nvidia GPUs पाने में मस्क की सहायता की है.

इसके बाद मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज की सराहना की और कहा कि उनका मानना ​​है कि किसी व्यक्ति की उपलब्धियों का इस्तेमाल उसके IQ का मूल्यांकन करने के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा, "कुछ हद तक, स्मार्ट उतना ही स्मार्ट होता है जितना वह स्मार्ट होता है."

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को वापस ला मस्क ने मौके पर मार लिया चौका, NASA ही नहीं पूरी दुनिया पर SpaceX का बजेगा डंका

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन हैं India के App 'गुरु' Mohammad Imran Khan Mewati? | Global Teacher Prize | Indian Education
Topics mentioned in this article