एलन मस्क बोले - ट्विटर पर से जल्द ही हटा दिए जाएंगे "लीगेसी ब्लू चेक"

ट्विटर ब्लू को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया. भारत में iOS और Android उपयोगकर्ताओं के लिए मासिक शुल्क ₹900 है जबकि वेब के लिए शुल्क कम ₹650 प्रति माह रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर पर "लीगेसी ब्लू चेक" (वेरिफाइड हैंडल पर दिखने वाला ब्लू टिक) जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, को जल्द ही हटा दिया जाएगा.

मस्क ने घोषणा की कि ट्विटर प्लेटफॉर्म द्वारा सत्यापित "सक्रिय, उल्लेखनीय और सार्वजनिक हित के प्रामाणिक खातों" को इंगित करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अतीत में दिए गए नीले चेकमार्क को हटा दिया जाएगा.

मस्क ने ट्विटर के पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट के जवाब में कहा, "लीगेसी ब्लू चेक जल्द ही हटा दिए जाएंगे. ये वही हैं जो वास्तव में करप्ट हैं."

ट्विटर ब्लू को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया. भारत में iOS और Android उपयोगकर्ताओं के लिए मासिक शुल्क ₹900 है जबकि वेब के लिए शुल्क कम ₹650 प्रति माह रखा गया है.

ट्विटर ने कहा, "वेरिफाइड फोन नंबर वाले ब्लू सब्सक्राइबर्स को एक बार अप्रूव होने के बाद ब्लू चेकमार्क मिल जाएगा." गौरतलब है कि पिछले साल मस्क ने घोषणा की थी कि ट्विटर ब्लू की कीमत 8 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹660) प्रति महीने होगी, लेकिन विभिन्न बाजारों के लिए इसकी कीमत अलग-अलग होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को NDRF ने बचाया
-- निवेशक दिल खोलकर उत्तर प्रदेश में निवेश करें, सरकार उन्हें हर स्तर पर सुरक्षा-सहयोग देगी : रेड्डी

 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Vs BJP: जाति, धर्म या विकास: Bihar Elections 2025 में क्या चलेगा? NDTV Cafe
Topics mentioned in this article