बेस्टसेलिंग लेखक स्टीफन किंग (Stephen King) ने ट्विटर (Twitter) की तरफ से वेरीफिकेशन बैज (Verification Badge) के लिए फीस (Fee) वसूले जाने की संभावना पर नाराज़गी जताई है. इनके पोस्ट पर इलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुद जवाब दिया है. इलॉन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को $44 बिलियन की डील में खरीदा है. ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए दिए गए नीले टिक (Blue Tick) के निशान के लिए मासिक शुल्क वसूले जाने के कयासों के बीच स्टीफन किंग ने कहा - 20 डॉलर प्रति माह मेरे ब्लू चेक को रखने के लिए...यह बकवास है...उन्हें मुझे पैसा देना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो मैं चला जाउंगा."
ऐसी अटकलें तेजी से लग रही हैं कि ट्विटर मासिक शुल्क लगाने वाला है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह करीब 5 डॉलर का होगा तो कुछ के अनुसार, यह फीट 20 डॉलर की होगी.
मिस्टर किंग के ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, "हमें अपने बिल कैसे भी चुकाने होंगे, ट्विटर केवल विज्ञापनों पर भरोसा नहीं कर सकता. 8 डॉलर की फीस कैसी रहेगी?"
टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क हाल ही में ट्विटर के सीईओ बने हैं और उनका कहना है कि वो ऐसे किसी बदलाव से पहले ग्राहकों को समझाएंगे. उनके अनुसार, "बॉट्स और ट्रोल्स को हराने के लिए फीस लगाना ही एक रास्ता है."
ट्विटर के वेरिफिकेशन के लिए फीस लगाए जाने को लेकर बड़ी बहस हो रही है. कई लोगों का कहना है कि ट्विटर के ब्लू टिक के लिए फीस वसूलना ठीक नहीं और कुछ का कहना है कि ब्लू टिक के लिए फीस वसूले जाने में कुछ गलत नहीं.
जेडडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार, श्री मस्क ट्विटर के मौजूदा ब्लू प्रोग्राम को बदलने का विचार कर रहे हैं जिसमें प्रति माह 4.99 डॉलर का भुगतान कर उपयोगकर्ता अधिक फिचर्स का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसमें प्रचार शामिल है. वर्तमान में यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और अमेरिका में उपलब्ध है. ट्विटर ने इसमें जुलाई माह में परिवर्तन किया था जो प्रतिमाह 2.99 डॉलर था.
द वर्ज के अनुसार, ट्विटर नए ब्लू टिक के लिए 19.99 डॉलर वसूल सकता है जबकि पहले से ही सत्यापित उपयोगकर्ता को 90 दिनों में इसका भुगतान करना होगा वरना उन्हें अपना ब्लू टिक गंवाना पड़ सकता है.
श्री मस्क ने रविवार को प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर सत्यापन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा. उन्होंने पूंजीपति उपक्रम फर्म ए16जेड के ट्वीट के जवाब में लिखा,' पूरी सत्यापन प्रक्रिया को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.'
श्री मस्क ट्विटर पर फर्जी खातों से लड़ने के लिए सत्यापित खातों की बढ़ोतरी के पक्ष में रहे हैं और इसी मुद्दे के कारण कंपनी को खरीदने के 44 अरब डॉलर के सौदे में रुकावट पैदा हुयी थी. उन्होंने अप्रैल में कहा था कि बड़े स्तर पर सत्यापित खातों को बढ़ाना है और फर्जी खातों से जुड़े लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करनी है.
ट्विटर ब्लू लैब्स, सत्यापित उपयोगकर्ताओं को अधिक फिचर्स जैसे लंबी वीडियो डालना, ट्वीट में बदलाव और एनएफटी प्रोफाइल तस्वीरों का लाभ प्रदान करती है.
अधिग्रहण के उपरांत श्री मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल तस्वीर को बदलकर 'चीफ ट्वीट' में बदल दिया था. वर्तमान में उनके 11.23 करोड़ फाॅलोवर्स है.
देखें यह वीडियो भी :- मस्क बने ट्विटर के नए बॉस