अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद कई सख्त फैसले लिए जा रहे हैं. इनमें से कई फैसलों का अमेरिका में विरोध भी हो रहा है. ट्रंप प्रशासन का एक ऐसा ही फैसला स्टाफ कटौती का है. जिसकी आलोचना अमेरिकी राजकर्मियों के संगठन के साथ-साथ अन्य लोग भी कर चुके हैं. अब इसी फैसले के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क के बीच नोकझोंक की खबर सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कैबिनेट बैठक के दौरान दोनों के बीच ट्रंप की मौजूदगी में झड़प हुई. हालांकि बाद में ट्रंप ने मस्क और रुबियो के बीच झड़प की बातों का खंडन किया है.
स्टाफ कटौती के मुद्दे पर हुई बहस
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एलन मस्क के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में स्टाफ कटौती के मुद्दे पर बहस हुई. रॉयटर्स ने भी इस बहस को रिपोर्ट किया है. रॉयटर्स के अनुसार यह ड्रामा उस बैठक में हुआ, जिसमें ट्रंप ने अपने कैबिनेट प्रमुखों से कहा कि उनकी एजेंसियों में स्टाफिंग और नीति पर अंतिम फैसला मस्क का नहीं, बल्कि उनका है.
टाइम्स ने कहा कि रुबियो ने मस्क पर पलटवार करते हुए कहा कि 1,500 स्टेट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया है. इसमें कहा गया है कि रुबियो ने व्यंग्यात्मक रूप से पूछा कि क्या मस्क चाहते हैं कि वे उन सभी लोगों को फिर से काम पर रखें ताकि वे उन्हें फिर से नौकरी से निकालने का दिखावा कर सकें.
बताया जाता है कि यह बैठक एजेंसी प्रमुखों से लेकर चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स सहित व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारियों तक मस्क ऑपरेशन के कठोर-बलपूर्ण दृष्टिकोण के बारे में शिकायतों के बाद बुलाई गई थी. स्टाफ कटौती के इस फैसले के खिलाफ ट्रंप प्रशासन को अपने ही मतदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा है.
ट्रंप ने बहस की बात का किया खंडन
हालांकि शुक्रवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ एक सत्र के दौरान जब ट्रंप से टाइम्स की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. ट्रंप ने कहा, "कोई टकराव नहीं, मैं वहां था." उन्होंने आगे कहा, "एलन मस्क मार्को रुबियो के साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं और वे दोनों शानदार काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें - ट्रंप ने क्यों सबके खेल बिगाड़े? रूस-चीन के बाद क्या फ्रांस है चौथा खिलाड़ी, जानिए बॉस कौन?