Elon Musk को Twitter के कारण Tesla में हो रहा नुकसान, कुल संपत्ति में भी आई बड़ी गिरावट

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के लिए अधिकतर रकम टेस्ला (Tesla) के स्टॉक बेच कर चुकाई है :- अमेरिका के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेज़

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Twitter के कारण Elon Musk का ध्यान Tesla से भटकने पर चिंता बढ़ी: विशेषज्ञ ( File Photo)

टेस्ला (Tesla) के  CEO इलॉन मस्क (Elon Musk)की  कुल संपत्ति $200 बिलियन के आंकड़े से नीचे आ गई है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के शेयर 52 हफ्ते से सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं और इलॉन मस्क की संपत्ति अब करीब $195.6 रह गई है. हालांकि इलॉन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. कुछ वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, ट्विटर (Twitter) का अधिगृहण करने के बाद टेस्ला के शेयरों को नुकसान हुआ है.  इलॉन मस्क की कुल संपत्ति अब $74 billion से अधिक घट गई है.  

CFRA रिसर्च के एनलिस्ट गैरेट नीलसन ने फोर्ब्स के बताया, इस बात को लेकर बहुत चिंता है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान इस डील के पूरा होने से पहले से कहीं अधिक भटक रहा है."

जुलाई में इलॉन मस्क की संपत्ति लगभग $62 बिलियन  गिरी थी. जेफ बेज़ोस की संपत्ति $63 बिलियन गिरी थी. मार्क ज़ुकरबर्ग की संपत्ति में भी आधे से अधिक का नुकसान हुआ. 

Advertisement

इस बीच इलॉन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में 4 बिलियन के शेयर बेचे थे.  ट्विटर का अधिगृहण करने के एक हफ्ते बाद आई SEC की रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए.  

Advertisement

अमेरिका के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन के डॉक्यूमेंट दिखाते हैं कि मस्क ने ट्विटर के लिए अधिकतर रकम टेस्ला के स्टॉक बेच कर चुकाई है. इलॉन मस्क ने $3.9 बिलियन से अधिक के 19 मिलियन शेयर्स टेस्ला से बेचे.  

Advertisement

नवंबर की शुरुआत में मस्क ने घोषणा की है कि हर सत्यापित यूज़र अकाउंट को $8 प्रतिमाह चुकाना होगा. उनका कहना है कि यह बॉट्स और ट्रोल से लड़ने के ज़रूरी है जबकि इससे कंपनी के लिए एक नया कमाई का स्त्रोत बनेगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन