एलन मस्क को इतना टूटा हुआ पहले कभी नहीं देखा, जानें इंटरव्यू के दौरान क्यों हो गए इमोशनल

टेस्ला के शेयर में आई 15 फीसदी की गिरावट के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर की कीमत 222.15 डॉलर पर आ गई. इससे उनके कुल संपत्ति में एक दिन में लगभग 20 बिलियन डॉलर तक की कमी आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में पहली बार इस बात को स्वीकार किया है कि तीन बड़ी कंपनियों स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स को एक साथ हैंडल करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. खिलखिलाते एलन मस्क को अंदर से इतना टूटा हुआ पहले कभी नहीं देखा गया. अमेरिकी शेयर बाजार में कोहराम और उनकी कंपनी को भारी नुकसान के बीच फॉक्स न्यूज के इस इंटरव्यू में मस्क एक सवाल का जवाब देते-देते भावुक हो गए.

एलन मस्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पहले उनकी स्पेस कंपनी SpaceX का एक बड़ा रॉकेट एक्सपलोड हुआ, फिर टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भी दुनिभर में कई बार डाउन रहा.

टेस्ला के शेयर में आई 15 फीसदी की गिरावट के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर की कीमत 222.15 डॉलर पर आ गई. इससे उनके कुल संपत्ति में एक दिन में लगभग 20 बिलियन डॉलर तक की कमी आई. 2024 के दिसंबर में टेस्ला के शेयर 436 डॉलर के हाई लेवल पर पहुंचे थे.

'एक्स' पर हुए साइबर हमले के तार यूक्रेन से जुड़े - एलन मस्क

एलन मस्क ने संकेत दिया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल में हुए साइबर हमले के तार यूक्रेन से जुड़े हो सकते हैं. इस साइबर हमले के कारण एक्स पर एक बड़ा ग्लोबल आउटेज हुआ था. भारत सहित यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के लाखों यूजर्स सोमवार को लंबे समय तक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज दोपहर 3 बजे पीक पर था.

फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में मस्क ने कहा, "हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन यह यूक्रेन एरिया से उत्पन्न आईपी एड्रेस के साथ एक्स सिस्टम को डाउन करने की कोशिश के साथ एक बड़ा साइबर अटैक था."

डाउनटाइम के दौरान, एक्स ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था और 40 हजार से ज्यादा यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ा और वे पोस्ट करने या प्लेटफॉर्म पर पेज खोलने में भी असमर्थ थे.

एक्स पर साइबर हमले के रूप में आउटेज की पुष्टि करते हुए मस्क ने सोमवार को कहा था कि वे उन लोगों का पता लगाएंगे जो इस हमले के पीछे हैं.

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने एक पोस्ट में कहा, "हम पर हर दिन अटैक होता है, लेकिन यह बहुत सारे रिसोर्स के साथ किया गया था. अटैक या तो एक बड़े कॉर्डिनेटेड ग्रुप या किसी देश की ओर से किया गया, हम पता लगा रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा था, "एक्स के खिलाफ एक बड़ा साइबर हमला हुआ था (जो कि अभी भी है)." उन्होंने कहा कि यह हमला उन्हें और उनके प्लेटफॉर्म को चुप कराने का एक प्रयास है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार के रूप में मस्क लगातार यूक्रेन की आलोचना करते रहे हैं. हाल ही में, मस्क ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन की फ्रंट लाइन उनकी स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस के बिना "ध्वस्त हो जाएगी", लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पहुंच को रद्द नहीं करेंगे.

उन्होंने एक पोस्ट साझा कर अपने दावों को और भी पक्का कर दिया, जिसमें कहा गया है कि यह हमला उनके खिलाफ अभियान का हिस्सा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बिहार में योगी की डिमांड क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Election 2025