डोनाल्ड ट्रंप से ‘ब्रेकअप’ के बाद एलन मस्क ने बदला अपना फोन नंबर! जानिए कैसे हुआ खुलासा

अमेरिका में दो दोस्त दुश्मन बने हुए हैं. एक दुनिया का सबसे पावरफुल नेता है और दूसरा दुनिया का सबसे अमीर शख्स. बात हो रही है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बिलिनेयर एलन मस्क की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विवाद के बाद अपना फोन नंबर बदल लिया है.
  • हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने बताया कि मस्क ने उनके मैसेज पढ़ना बंद कर दिया और संपर्क तोड़ा था.
  • माइक जॉनसन ने कहा कि वे तीसरे पक्ष के जरिए मस्क से संपर्क कर रहे हैं और संबंध सुधारना चाहते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्वजनिक रूप से कलह सामने आने के बाद अरबपति एलन मस्क ने अपना फोन नंबर बदल लिया है, हाउस के स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष की तरह) माइक जॉनसन ने यह खुलासा किया है. न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए, माइक जॉनसन ने कहा कि "बिग, ब्यूटीफुल बिल" पर विवाद के बीच मस्क को उन्होंने मैसेज भेजने की कोशिश की थी, और उस समय उन्हें पता चला कि मस्क ने अपना फोन नंबर बदल लिया है.

माइक जॉनसन ने इस न्यूज आउटलेट को बताया, "मैंने उसे एक लंबा टेक्स्ट मैसेज भेजा और फिर उसका फोन नंबर बदल गया, क्योंकि कलह के बाद उसके साथ कुछ हुआ था." उन्होंने आगे कहा, "(बाद में मुझे) एहसास हुआ कि मैं मैसेज कहीं और भेज रहा था और उन्होंने इसे कभी नहीं पढ़ा, इसलिए मैं उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए उत्सुक हूं… हमें इसे सही करना होगा."

द इंडिपेंडेंट के अनुसार, जॉनसन ने पहले कहा था कि एलन मस्क और ट्रंप के बीच "बिग, ब्यूटीफुल बिल" को लेकर हुए टकराव के बाद टेस्ला के मालिक मस्क ने उन्हें घोस्ट कर दिया था यानी उनका मैसेज देखना छोड़ दिया था. यह बिल अब दोनों सदनों से पास होकर और ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया है. यह बिल अमीर अमेरिकियों के लिए टैक्स में कटौती करता है जबकि लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल और खाद्य सहायता कार्यक्रमों तक पहुंच को रोकता है. इसमें सरकार के लोन लेने की सीमा को बढ़ा दिया गया है और इससे मस्क नाराज हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए, जॉनसन ने दावा किया कि वह और जीओपी अधिकारी आवश्यकता पड़ने पर तीसरे पक्ष के माध्यम से मस्क के साथ संवाद कर पा रहे थे. उन्हें यह भी उम्मीद थी कि मस्क और ट्रंप अपने संबंध में सुधार सकते हैं. 

Advertisement

जॉनसन ने दो अरबपतियों के बीच मतभेद खत्म होने के बारे में कहा, "सच कहूं तो, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति भी इसी सोच के हैं, लेकिन वहां कुछ तनाव है." उन्होंने कहा कि ट्रंप-मस्क विवाद "बहुत सारे फैक्टर" के कारण उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि वह "बाकी सभी को इसके पीछे के मोटिवेशन को लेकर आकलन करने देंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: पैसा, बगावत और ब्रांड… एलन मस्क की पार्टी चुनाव भले न जीते, ट्रंप का खेल जरूर बिगाड़ सकती है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में ‘Say No To Drugs’ रैली में बड़े पैमाने में शामिल हुए लोग, नेता और अभिनेता | NDTV India
Topics mentioned in this article