एलन मस्‍क और विकिपीडिया बॉस में अदावत पुरानी, जानें 'शब्‍द युद्ध' फिर क्‍यों हुआ शुरू?

एलन मस्‍क और जिमी वेल्स के बीच अदावत काफी पुरानी है. एलन मस्क विकिपीडिया को कट्टर वाम समर्थक बताते रहे हैं. एलन मस्‍क और जिमी वेल्‍स के बीच ये अदावत वैसे तो बीते कई सालों से चली आ रही है, ये हाल के दिनों में काफी तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एलन मस्‍क के इशारे की तुलना 'नाज़ी सैल्यूट' से
नई दिल्‍ली:

एलन मस्‍क और जिमी वेल्स के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस चल रही है. 'विकिपीडिया खरीदने' से शुरू हुई ये अदावत अब 'नाजी सैल्‍यूट' तक पहुंच गई है. दोनों एक-दूसरे पर शब्‍दों के वार कर रहे हैं. दरअसल, एलन मस्‍क में डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए नए 'सैल्‍यूट' किया, तो लोगों ने इसे 'नाजी सैल्‍यूट' बताया. जिमी वेल्‍स ने भी एलन मस्‍क को इस मुद्दे पर घेरा. मंगलवार को एलन मस्‍क ने कथित 'नाजी सैल्‍यूट' किया था और बुधवार तक, मस्क के लाइफ से जुड़े विकिपीडिया पेज के साथ-साथ 'नाज़ी सैल्यूट' वाले पेज पर भी इस मुद्दे का जिक्र आ गया. 

एलन मस्‍क के इशारे की तुलना 'नाज़ी सैल्यूट' से 

एलन मस्‍क के कथित 'नाज़ी सैल्यूट' लेकर बहस छिड़ी हुई है, इस विवाद में विकिपीडिया भी कूद गया. विकिपीडिया पेज ने इस पर रिपोर्ट करते हुए कहा, 'ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने भाषण में, मस्क ने दो बार ऊपर की ओर अपना दाहिना हाथ बढ़ाया. इस इशारे की तुलना नाजी सलामी या फासीवादी सलामी से की गई.' हालांकि, मस्क ने इस इशारे के पीछे किसी भी तरह के मायने होने से इनकार किया है. मस्क ने इस पर कहा, 'चूंकि विरासत मीडिया प्रोपेगेंडा को विकिपीडिया द्वारा 'वैध' स्रोत माना जाता है, इसलिए यह स्वाभाविक रूप से विरासत मीडिया प्रोपेगेंडा का बढ़ावा देने वाला बन जाता है.' 

जिमी वेल्स का एलन से सवाल- क्‍या इसे गलत मानते हैं?

एलन मस्‍क के आरोप का जवाब देते हुए जिमी वेल्स ने रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा कि जो कुछ भी लिखा गया वह एक तथ्य है. लेकिन क्या इसमें कुछ ऐसा है, जिसे आप गलत मानते हैं? यह सच है कि आपने यह इशारा (दो बार) किया था और लोगों ने इसकी तुलना नाज़ी सलाम (कई लोगों) से की थी और यह सच है कि आपने इससे इनकार किया था कि इसका कोई मतलब था. यह प्रोपेगेंड नहीं है, यह तथ्य है. 

Advertisement

मस्‍क और वेल्‍स की अदावत पुरानी 

दरअसल, ये विचारधारी की लड़ाई है. एलन मस्क विकिपीडिया को कट्टर वाम समर्थक बताते रहे हैं. एलन मस्‍क और जिमी वेल्‍स के बीच ये अदावत वैसे तो बीते कई सालों से चली आ रही है. साल 2022 में $44 बिलियन में एक्स खरीदने के लिए मस्क को ट्रोल करते हुए वेल्स ने कहा था- मुझे लगता है कि एलन इस बात से नाखुश हैं कि विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं है. ये हाल के दिनों में काफी तेज हो गई है. जिमी वेल्‍स ने कुछ दिनो पहले एक पोस्‍ट में कहा, 'मुझे लगता है कि एलन इस बात से नाखुश हैं कि विकिपीडिया बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है. मुझे उम्मीद है कि हमें फंड न मिले इसके लिए जो उन्‍होंने कैंपेन चलाया है, उसे जान सच्चाई की परवाह करने वाले लोगों से ढेर सारा फंड मिलेगा. यदि एलन मदद करना चाहते, तो वह दयालु और विचारशील बौद्धिक लोगों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते, जिससे वह भी सहमत होते. जिमी वेल्‍स के एक्‍स पोस्‍ट पर पलटवार करते हुए एलन मस्‍क ने लिखा, 'कट्टरपंथी वामपंथी वास्तव में इस बात से परेशान हैं कि हमास की प्रशंसा करते हुए मुझे नाज़ी कहने के लिए अपने व्यस्त दिन से समय निकालना पड़ा.'

Advertisement


       

क्‍या होता है नाजी सैल्यूट?

नाजी सैल्यूट को आमतौर पर 'हिटलर सैल्यूट' के नाम से भी जाना जाता है. नाजी, जर्मनी का एक प्रतीक था. नाजी सैल्यूट एक ऐसा इशारा था, जो नाजी विचारधारा के प्रति समर्पण और एकता का प्रतीक था. नाजी सैल्यूट में दाहिने हाथ को कंधे से हवा में उठाया जाता था और हथेली नीचे की ओर होती थी. एक समय यह सैल्यूट नाजी जर्मनी में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों, रैलियों और सैन्य समारोहों के दौरान किया जाता था. नाजी शासन ने इस सैल्यूट का इस्तेमाल प्रचार का एक शक्तिशाली हथियार के रूप में किया. हालांकि, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, नाजी सैल्यूट को एक घृणित प्रतीक के रूप में देखा जाने लगा और इसे दुनिया के अधिकांश देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla
Topics mentioned in this article