एलन मस्क और ब्रिटिश सरकार में टकराव, 'पाकिस्तानी रेप गैंग्स' मुद्दे पर क्यों है विवाद?

ब्रिटेन में बाल शोषण गैंग के मामले लंबे समय से एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दा रहे हैं. रोथरहैम, रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे शहरों में जांच में बाल शोषण के कई मामले सामने आए थे, जिसमें अधिकतर अपराधी पाकिस्तानी मूल के पुरुष थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलन मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर ग्रूमिंग गिरोह के मामलों में कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया है
नई दिल्ली:

टेक उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर लगातार हमलावर हैं. उनकी टिप्पणियों के बाद ब्रिटेन की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है. एलन मस्क ने अपनी एक एक्स पोस्ट में ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें जांच का सामना करना चाहिए. एलन मस्क ने लिखा, ''स्टार्मर रेप ऑफ ब्रिटेन में शामिल थे, जब वे 6 साल तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन के प्रमुख थे. स्टार्मर को जाना चाहिए और उन्हें ब्रिटेन के इतिहास में सबसे भयानक सामूहिक अपराध में अपनी मिलीभगत के लिए आरोपों का सामना करना चाहिए.  इस मुद्दे पर ब्रिटेन सरकार की तरफ से कहा गया है कि एलन मस्क को गलत जानकारी है. 

ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल क्या है? 
गौरतलब है कि ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल लंबे समय से ब्रिटेन की राजनीति में विवाद का विषय रहा है. रोदरहैम, रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे शहरों में की गई जांचों से व्यापक बाल यौन शोषण का पता चला था जिसे अक्सर मुख्य रूप से पाकिस्तानी मूल के पुरुषों द्वारा अंजाम दिया गया था. यही कारण है कि इसे पाकिस्तानी रेप गैंग्स के तौर पर भी जाना जाता है. जांच रिपोर्टों में स्थानीय अधिकारियों और एजेंसियों की विफलता सामने आयी थी. जिसमें अधिकारियों पर नस्लवादी करार दिए जाने के डर से दुर्व्यवहार को नजरअंदाज करने या कम आंकने का आरोप लगाया गया था. 

ब्रिटेन में बाल शोषण गैंग के मामले लंबे समय से एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दा रहे हैं. रोथरहैम, रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे शहरों में जांच में बाल शोषण के कई मामले सामने आए थे, जिसमें अधिकतर अपराधी पाकिस्तानी मूल के पुरुष थे.

मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ मंत्री जेस फिलिप्स की भी आलोचना की. मस्क ने उनके ऊपर ओल्डहैम में कथित ग्रूमिंग घोटालों की सार्वजनिक जांच के आह्वान को अस्वीकार करके स्टारमर को बचाने का आरोप लगाया. मस्क ने सुझाव दिया कि फिलिप्स का निर्णय स्टारमर को बचाने के लिए राजनीति से प्रेरित था, उन्होंने दावा किया कि यह  विफलताओं को छिपाने का माध्यम था. एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट के माध्यम से मस्क ने एक नई जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने फिलिप्स पर "बलात्कार नरसंहार के समर्थक" होने का आरोप लगाया. 

यह मामला 1997 से 2013 के बीच का है, जिसमें रोदरहैम, इंग्लैंड में करीब 1,400 लड़कियों के साथ यौन शोषण हुआ था. 2008 में यह मामला सामने आया, जिसमें कई किशोर लड़कियों को दुष्कर्म और यौन शोषण का शिकार बनाया गया था. 

ब्रिटेन ने मस्क को क्या जवाब दिया? 
एलन मस्क के हमलो के बाद  ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी वेस स्ट्रीटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि एलन मस्क ने जो कुछ आलोचनाएं की हैं, वे गलत हैं और निश्चित रूप से गलत सूचना पर आधारित हैं.  हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा कि हम एलन मस्क के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस गंभीर मुद्दे से निपटने में हमारी और दूसरे देशों की मदद करने में बड़ी भूमिका निभानी है.

ये भी पढ़ें-:

भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस! 8 महीने का बच्‍चा संक्रमित, कोरोना जैसे हैं लक्षण

Featured Video Of The Day
Top News | Kathua Cloudburst | Himachal Landslide | Yamuna Water Level | EC Vs Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article