भारत की चुनाव प्रक्रिया के मुरीद हुए एलन मस्‍क, बोले- अमेरिका में तो...

एक्‍स के सीईओ एलन मस्‍क भारत की चुनाव प्रक्रिया के फैन हो गए हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई कि भारत में एक दिन में ही 64 करोड़ वोटों की गिनती हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैलिफोर्निया में अभी भी तक सभी बैलेट पेपर की गिनती नहीं हुई है...
नई दिल्‍ली:

माइक्रा ब्‍लॉगिंग साइट के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ करते हुए अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें एक लेख की हेडलाइन है. इसमें लिखा है- भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई. यह किसी चमत्‍कार से कम नहीं है. एलन मस्‍क ने इस पोस्‍ट पर रिएक्‍ट करते हुए भारत की चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा की है. 

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा, 'भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई... लेकिन कैलिफोर्निया में अभी तक वोटों की गिनती जारी है.' अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्‍न हुए 2 हफ्ते से ज्‍यादा का समय गुजर गया है, लेकिन वोटों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है. इसे लेकर भी एक सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्‍ट किया. इस पोस्‍ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने इसे 'दुखद' बताया. 

 
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया जा चुका है, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी तक सभी बैलेट पेपर की गिनती नहीं हुई है. कैलिफोर्निया में 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया था. इनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया.

इसे भी पढ़ें :- पैदा हुआ है नया स्‍टार... ट्रंप ने विक्‍ट्री स्‍पीच में जिगरी यार मस्‍क पर खूब लुटाया प्‍यार

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में इन 3 जगहों पर Trump का टागरेट सेट!
Topics mentioned in this article