इक्‍वाडोर की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, सुरक्षा कारणों से रोका उत्‍पादन

इक्‍वाडोर की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में आग लगने के बाद ऊर्जा मंत्री इनेस मंजानो ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संयंत्र से धुएं का बड़ा गुबार निकलते देखा गया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

इक्‍वाडोर की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी के फ्यूल टैंक में सोमवार को भीषण आग लग गई. इसके कारण रिफाइनरी में तेल उत्‍पादन रोक दिया गया. आग लगने की घटना के बाद आसपास के निवासियों को सुरक्षित स्‍थान पर ले जाया गया है. इस दौरान संयंत्र से धुएं का बड़ा गुबार निकलते देखा गया. सरकारी तेल कंपनी पेट्रोइक्वाडोर ने कहा कि एस्मेराल्डास प्रांत में स्थित संयंत्र रोजाना करीब 1,10,000 बैरल रिफाइन कर सकता है. यहां पर कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्‍पादन को रोक दिया गया है. 

साथ ही कंपनी ने बताया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ. पांच लोग धुएं के कारण मामूली रूप से प्रभावित हुए हैं, जिन्‍हें चिकित्सा सहायता दी गई है. एएफपी के एक पत्रकार ने बताया कि सैनिकों और रिफाइनरी स्‍टॉफ द्वारा घेरे गए स्थल से श्रमिकों को निकाला गया है. 

ऊर्जा मंत्री ने स्थिति को नियंत्रण में बताया

इक्वाडोर पुलिस ने कहा कि वह इलाके के निवासियों को निकाल रही है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग हैं. 

Advertisement

कोलंबिया के साथ इक्वाडोर की सीमा के पास रिफाइनरी में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि ऊर्जा मंत्री इनेस मंजानो ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में स्थिति को नियंत्रण में बताया है. बावजूद इसके स्‍थानीय लोगों की चिंता कम नहीं हुई है.  

Advertisement

तेज आवाज और भागने लगे हम: स्‍थानीय लोग

प्लांट में काम करने वाले रामिरो मदीना ने कहा कि एक तेज आवाज सुनाई दी और हम सभी भागने लगे. वहीं समुदाय के प्रतिनिधि एडगर रोमेरो ने कहा, "अभी जो हो रहा है वह काफी चिंताजनक है."

Advertisement

पेट्रोइक्वाडोर ने यह नहीं बताया है कि फ्यूल टैंक में कितना ईंधन है.  इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका के शीर्ष तेल उत्पादकों में से एक है और राजस्व के लिए अपने पेट्रोलियम निर्यात पर बहुत अधिक निर्भर है. 

Advertisement

2024 में देश ने रोजाना करीब 4,75,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन किया, जिसमें से करीब तीन-चौथाई को बेच दिया गया. इससे इक्‍वाडोर को करीब 8.6 अरब डॉलर की कमाई हुई थी.  

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Nobel Prize वाले बयान पर BJP प्रवक्ता Pradeep Bhandari ने दिया ये जवाब | AAP | BJP