'विरासत में आर्थिक मंदी..." PM बनते ही ऋषि सुनक के सामने होंगी पाउंड को मजबूत करने समेत कई चुनौतियां

प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाली लिज़ ट्रस द्वारा शुरू हुई उथल-पुथल से पहले ही ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ट्रस प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ 44 दिनों तक काम कर पाई.
लंदन:

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, पूर्व वित्त प्रमुख ऋषि सुनक को ब्रिटेन की खराब अर्थव्यवस्था विरासत में मिल रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाली लिज़ ट्रस द्वारा शुरू हुई उथल-पुथल से पहले ही ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही थी. ट्रस ने कर्ज से वित्त पोषित कर कटौती के अपने बजट के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिससे बाजारों में झटका लगा था और पाउंड पर असर पड़ा था. डेटा के अनुसार ब्रिटेन की इकोनॉमिक अक्टूबर में ओर खराब हो गई है, जिसमें निजी क्षेत्र का उत्पादन 21 महीने के निचले स्तर पर है.

अक्टूबर के फ्लैश पीएमआई डेटा ने हाल के राजनीतिक और वित्तीय बाजार में उथल-पुथल के बाद आर्थिक गिरावट की गति को दिखाया. एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के मुख्य व्यवसाय अर्थशास्त्री क्रिस विलियमसन ने आंकड़ों को संकलित करने में मदद की. विलियमसन ने कहा कि आनेवाले आंकड़े ब्रिटेन में पहले से ही मंदी दिखा सकते हैं. एसएंडपी ग्लोबल/सीआईपीएस फ्लैश यूके कंपोजिट परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अक्टूबर में 47.2 रहा, जो सितंबर के 49.1 के स्तर से नीचे था. 50 से कम का आंकड़ा संकुचन का संकेत देता है.

ट्रस प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ 44 दिनों तक काम कर पाई और पिछले गुरुवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. टोरी प्रतिद्वंद्वी सुनक के खिलाफ एक सप्ताह के लंबे अभियान के बाद ट्रस ने 6 सितंबर को बोरिस जॉनसन की जगह ली थी. वहीं ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने वाले हैं. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आज दोपहर में बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद ब्रिटेन (Britain) के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

Video : भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनेंगे ऋषि सुनक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गोली से बचाने वाले 'कमांडो' के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Topics mentioned in this article