US: अलास्का में 7.4 तीव्रता का तेज भूंकप, सुनामी की चेतावनी की गई जारी

भूकंप के बाद अमेरिकी राज्य के कुछ इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है.

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, अलास्का क्षेत्र में आज 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. भूकंप के बाद अमेरिकी राज्य के कुछ इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था. अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी.

अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है. मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था. इसने एंकोरेज को तबाह कर दिया और सुनामी ला दी थी, जिसने अलास्का की खाड़ी, अमेरिका के पश्चिमी तट को तहस-नहस कर दिया था. तब भूकंप और सुनामी से 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : अदाणी समूह ने भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजना शुरू की

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की UAE के राष्ट्रपति से मुलाकात, दोनों देश अपनी मुद्राओं में व्यापार शुरू करने पर सहमत

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic