जापान से फिजी तक हिल गई धरती! भूकंप आते ही आसमान में दिखी थी वो रहस्यमयी रोशनी

Japan Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह Tokyo, Japan के निकट रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Japan Earthquake: Japan और Fiji के निकट एक समान 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जापान में तीन दिन पहले 7.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसने आम जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया था
  • शुक्रवार को जापान में फिर से रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके सुबह 3:39 बजे महसूस किए गए
  • फिजी के निकट भी 5.1 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसकी गहराई गहराई 553 किलोमीटर थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

जापान और फिजी को एक साथ भूकंप ने हिलाकर रख दिया है. तीन दिन पहले ही जापान में आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने आम जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था. अब शुक्रवार, 12 दिसंबर को जापान में एक बार फिर भूकंप ने दस्तक दी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह टोक्यो, जापान के निकट रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र टोक्यो से 680 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 3:39 AM बजे सतह से 62 किलोमीटर की गहराई में आया.

इससे पहले बुधवार की रात जापान के आओमोरी में कुछ खास देखने को मिला था. उत्तरी जापान के इस इलाके में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने से ठीक पहले आसमान में चमकीली नीली चमक दिखाई दी थी. कई मोबाइल फोन कैमरों में इसे कैद किया गया. इस अजीब सी चमक ने भूकंप रोशनी (ईक्यूएल) नामक एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना के बारे में लोगों की जिज्ञासा को फिर से जगा दिया है. वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि भूकंपीय तनाव के कारण पृथ्वी की परत में विद्युत आवेश (इलेक्ट्रिक चार्ज) उत्पन्न होता है, जो फिर जमीन के ऊपर हवा को आयनित (आयनाइज) करती है. इसी वजह से यह रहस्यमय रोशनी दिखती है.

फिजी को भी भूकंप ने दहलाया

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार सुबह फिजी के निकट रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र फिजी की राजधानी सुवा से 356 किलोमीटर पूर्व (E) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 3:38 AM बजे सतह से 553 किलोमीटर की गहराई में आया.

यह भी पढ़ें: प्याले की तरह डोली धरती... जापान में भयानक भूकंप ने सबकुछ हिला दिया, रोंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Babri Masjid: क्या Humayun Kabir के हाथों में होगी किंगमेकर की कमान? | Bengal Elections 2026