Suva, Fiji के निकट 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक)
Suva, Fiji:
फिजी के निकट सुवा द्वीप पर रविवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे तेज कंपन के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार रात्रि Suva, Fiji के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Suva, Fiji से 185 किलोमीटर उत्तर (N) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 9:58 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए