नई दिल्ली:
- अमेरिका ने आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों तथा बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा न करने की चेतावनी देते हुए एक परामर्श जारी किया है.
- अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को यात्रा संबंधी परामर्श जारी किया. परामर्श में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियां और सशस्त्र संघर्ष हो सकते हैं, इसलिए लोगों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करना चाहिए.
- काठमांडू के एक हवाई अड्डे पर मादक पदार्थ जब्त करने के बाद दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.नेपाल पुलिस ने शनिवार को समाचार बुलेटिन में बताया कि पुलिस ने शुक्रवार शाम को 30 वर्षीय अजीत कुन्नुमपुरथु वर्की और 24 वर्षीय एन डेनसिल के पास से सात किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
- नेपाल में एक चर्च से कथित तौर जादू टोना कर लोगों को उनके संकट और बीमारियों से निजात दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक भारतीय नागरिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह घटना हाल में सुदूर-पश्चिमी नेपाल के कैलाली जिले में घटित हुई है.
- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक नेता को कोरिया की पांच महिलाओं से बलात्कार करने के अपराध में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है और इसमें 30 वर्ष की अवधि के दौरान उसे कोई पैरोल नहीं मिलेगी. मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई. ऑस्ट्रेलिया की ‘डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट' ने शुक्रवार को 43 वर्षीय बालेश धनखड़ को सजा सुनाई.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मैनचेस्टर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया, जिसे उन्होंने इस क्षेत्र में बढ़ते प्रवासी समुदाय के महत्व का प्रतीक और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) सहित आने वाले बदलावों का संकेत बताया.
- पाकिस्तान के दो अलग-अलग शहरों में अपने इबादत स्थलों पर नमाज अदा करने के लिए पुलिस ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के 45 से अधिक सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Featured Video Of The Day
Canada सरकार का शिकंजा, Lawrence Gang आतंकी संगठन घोषित, Salman धमकी, Siddhu Moosewala कांड से लिंक