रूस और यूक्रेन के बीच का लंबे समय से चल रहा संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब रूस के सेरातोव में एक इमारत से ड्रोन टकराने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये हमला यूक्रेन की तरफ से किया गया है. ड्रोन 38 मंजिला इमारत से टकराया है. इस हमले की जद में 20 से ज्यादा गाड़ियां आई है. जिस तरह का ये हमला हुआ, इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.
अमेरिका के 9/11 हमले की यादा हुई ताजें
इस हमले ने अमेरिका के 9/11 जैसे घातक अटैक की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, उसमें एक ड्रोन बिल्डिंग की तरफ बढ़ता दिख रहा है. फिर थोड़ी देर बाद ड्रोन एक गगनचुंबी इमारत से सीधे जा टकराता है. ड्रोन के टकराते ही पूरी बिल्डिंग धू-धू कर जलने लगती है और धुएं का बड़ा गुबार आसमान में उठने लगता है. इस भयावह मंजर को जिसने भी देखा उसे अमेरिका के 9/11 हमले की याद आ गई.
रूस को अपने दर्द का अहसास कराना चाहता है यूक्रेन
सेरातोव इलाका यूक्रेन से तकरीबन 600 से 700 किलोमीटर की दूरी पर है. दोनों देश लगातार एक-दूसरे के रिहायशी इलाकों में हमले कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जो फिलहाल तो किसी हाल थमता नहीं दिख रहा है. अभी दो दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस को भी वैसा ही दर्द होना चाहिए, जैसा यूक्रेन को हो रहा है.
सेरातोव इलाके में क्यों किया गया ड्रोन हमला
यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए. 8 जुलाई को बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर भी हमला हो गया. जिसमें 44 लोगों की मौत हुई, कई बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा. इसलिए सेरातोव इलाके में हुआ हमला यूक्रेन की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अब रूस ने भी इस हमले के जवाब में अपने हमले तेज कर दिए हैं.
रूसी हमलों से बचने के लिए मेट्रो और बंकरों में छिपे लोग
यूक्रेन पर रूस के बड़े हमले के के बाद निप्रो समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी जा रही है. बताया जा रहा है कि रूस ने कई मिसाइल हमले कीव पर किये हैं. इसके बाद इन शहरों में आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों और बंकरों में छुपते हुए नजर आ रहे हैं. कीव में सेना हाई अलर्ट पर है. हाई एयर अलर्ट घोषित किया गया है. रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में बिजली गुल हो गई है. बताया जा रहा है कि अगले आधे घंटे में रूस और बड़े हमले को अंजाम दे सकता है.